रामपुर. यूपी के रामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की को छेड़खानी का विरोध करना महंगा साबित हुआ है. छेड़खानी का विरोध करने पर शख्स ने उसे छत से नीचे फेंक दिया. घायल लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन फिर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.


आरोपी फरार, तलाश जारी
रौंगटे खड़े करने वाला ये मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पहाड़ी गेट का है. आसरा कॉलोनी निवासी परिवार की ओर से थाना सिविल लाइंस मे आरोपी के खिलाफ शिकायत दी गई है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पड़ोसी युवक ने छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की को छत से नीचे फेंक दिया और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.


दोनों परिवारों के बीच हुआ था समझौता : पुलिस
वहीं, इस मामले में एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आसरा कॉलोनी में परिवार ने तहरीर दी थी कि उनकी 15 साल की लड़की से पड़ोसी युवक आए दिन तंग किया करता था. पीड़ित परिवार ने तंग आकर इसकी सूचना 112 नंबर पर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 112 पीआरवी पहुंचने के बाद दोनों परिवारों ने आपस में समझौता कर लिया था, लेकिन आज परिवार ने बताया कि उनकी लड़की को आरोपी ने उस वक्त धक्का दे दिया जब वो छत पर कपड़े सुखाने गई थी. उन्होंने कहा कि पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें:



13 दिसंबर से शुरू होगा दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का हवाई सर्वेक्षण, लेज़र तकनीक से जुटाए जाएंगे आंकड़े


UP Corona Update: यूपी में अबतक करीब 8 हजार लोगों की गई जान, इतने नए मामले आए सामने