Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है, 'ये पार्टी तय करेगी कि मुझे चुनाव लड़ना है या नहीं और अगर लड़ना है तो कहां से लड़ना है.' बता दें कि हरक सिंह रावत हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. हरक सिंह रावत को बीजेपी ने छह साल के लिए निष्काषित कर दिया था.


हरक सिंह रावत ने कहा, 'उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. कांग्रेस ने जिन 53 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें से 35 से ज़्यादा सीटों पर कांग्रेस जीत रही है और बाकी की 17 सीटों पर अगर हम 8 या 9 सीटें और जीत जाते हैं तो आंकड़ा 40-45 बैठेगा.'


हरक सिंह रावत ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कही ये बात


बता दें कि हाल ही में हरक सिंह रावत ने कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, 'इससे बड़ी माफी क्या हो सकती है कि प्रदेश में 10 मार्च को पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मुझे लगेगा कि मैंने माफी मांग ली. उस दिन मुझे सबसे ज़्यादा खुशी होगी. अमित शाह ने कहा था कि दोस्ती नहीं टूटनी चाहिए मैंने अंतिम समय तक दोस्ती नहीं तोड़ी.' बता दें कि बीजेपी ने हरक सिंह रावत को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022 : जानिए- यूपी में अब तक कौन कौन से गठबंधन बने हैं, किस गठबंधन में कौन कौन सी पार्टी है शामिल


UP Election 2022 : मायावती ने योगी आदित्यनाथ के मठ को लेकर कहीं यह बड़ी बात, जानिए क्या है पूरा मामला