UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के आने-जाने का क्रम जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को समाजवादी पार्टी में भारतीय जनता पार्टी दो विधायक शामिल हुए. बताया गया कि फतेहाबाद से बीजेपी विधायक जितेंद्र वर्मा और शाहजहांपुर सीट से विधायक अनिल वर्मा सपा में शामिल हुए.


अनिल वर्मा के सपा में शामिल होने पर पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- 'सपा का बढ़ता कारवां ! भाजपा नेता और शाहजहांपुर की जलालाबाद सीट से प्रत्याशी रहे अनिल वर्मा सपा की विचारधारा से प्रभावित होकर हुए पार्टी में शामिल. आपका हार्दिक स्वागत !'



उधर, जितेंद्र वर्मा के सपा में शामिल होने पर भी आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया. लिखा गया- 'BJP में निरंतर जारी है निषाद समाज का तिरस्कार! जिसके चलते वंचित वर्ग के नेता लगातार भाजपा छोड़ रहे हैं. फतेहाबाद से BJP विधायक श्री जितेन्द्र वर्मा भाजपा छोड़, सपा में हुए शामिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बनाया आगरा का जिलाध्यक्ष. पिछड़ों दलितों का इंकलाब होगा, 22 में बदलाव होगा.'



सपा के विधायक बीजेपी में शामिल
वहीं सपा के विधायक सुभाष राय बीजेपी में शामिल हो गए. दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे.


राय के बीजेपी में शामिल होने पर स्वतंत्र देव ने कहा- सुभाष जी का बीजेपी में स्वागत है. वह पहले भी भाजयुमो में थे. उनकी आज फिर घर वापसी हुई है.  सिंह ने कहा कि राय के आने से पार्टी का कद बढ़ेगा. उनके आने से समाज के सभी वर्गों के लोग हमसे जुड़ेंगे.


जलालपुर से ऐसे विधायक चुने गए थे सुभाष राय
बता दें राय यूपी स्थित अंबेडकरनगर जिला में आने वाली जलालपुर सीट से विधायक हैं.  साल 2017 में इस सीट से बसपा के रितेश पांडेय विधायक चुने गए थे लेकिन 2019 में वह लोकसभा चुनाव जीत गए. विधानसभा सीट से पांडेय के इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में सपा ने राय को टिकट दिया और वह जीते.


उधर रितेश के पिता राकेश पांडेय हाल ही में सपा में शामिल हुए हैं ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें ही टिकट देगी. राकेश, साल 2002 में भी सपा के टिकट पर जलालपुर से विधायक चुने गए थे. 


यूपी चुनाव से पहले मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, पति दयाशंकर सिंह पर लगा रही हैं मारपीट का आरोप


UP Election 2022: यूपी में प्रचार के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, गुलाम नबी आजाद को भी मिली जगह