Yogi Adityanath on Population Control Law: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को कहा कि सरकार सही समय पर जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून (Population Control Law) लाएगी. योगी ने विधानसभा चुनाव से पहले जनसंख्‍या नियंत्रण अध्यादेश लाने के सवाल पर कहा, ''हर चीज का समय होता है. आप लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे, लेकिन मंदिर निर्माण शुरू हो गया. अनुच्छेद 370 भी हटा दिया गया.''


योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ''अभी हमारे सामने मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्‍यु दर को नियंत्रित करना चुनौती है. इसके लिए हमने जनसंख्‍या नीति के तहत एक व्यापक अभियान शुरू किया है और भविष्य में कुछ भी होगा तो सबसे पहले मीडिया को पता चलेगा. हमारा कोई कार्य चुपके से नहीं होता, जो होगा नगाड़ा बजाकर करेंगे. सही समय आने पर हम (जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के बारे में) जानकारी देंगे.''


मुख्यमंत्री ने बढ़ती जनसंख्या को "विकास में बाधा" करार देते हुए जुलाई में राज्य में जनसंख्या स्थिर करने और समयबद्ध तरीके से मातृ और शिशु मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से एक नीति जारी की थी. कुछ दिन पहले, उत्तर प्रदेश विधि आयोग की वेबसाइट पर जनसंख्या नियंत्रण पर एक मसौदा विधेयक जनता से सुझाव आमंत्रित करते हुए डाला गया था जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ने से रोक दिया जाएगा.


सपा और बुद्धि तो नदी के दो किनारे हैं- योगी


योगी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के एक ट्वीट को लेकर तंज कसते हुए कहा, ''सपा और बुद्धि तो नदी के दो किनारे हैं'' और प्रदेश व देश की जनता उनके ट्वीट पर हंस रही है.'' सपा प्रमुख ने राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हवाले से सोमवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें दिखाया गया था कि उत्तर प्रदेश में दंगों में वृद्धि हुई है.


'अब्बाजान' शब्द के इस्तेमाल के संबंध में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें चिढ़ने वाली बात क्या है. उन्होंने कहा कि लोगों को मुस्लिमों का वोट चाहिए लेकिन उन्हें 'अब्बा जान' से परहेज है.



यह भी पढ़ें:


Narendra Giri News Live Updates: पोस्टमार्टम में खुलासा, फांसी लगने से हुई थी महंत नरेंद्र गिरि की मौत


Uttarakhand Elections: केजरीवाल के नौकरियों के वादे पर हरीश रावत का तंज- 'न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी'