Baghpat Crime News: बागपत में इन दिनों असलहा का शौक लोगों पर जमकर चढ़ा हुआ है. युवा ही नहीं बेपरवाह जनप्रतिनिधि भी असलहा डांस कर रहे हैं. जिले में ग्राम पंचायत सचिव का पिस्टल के साथ डांस करते एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दो पंचायत सचिवों पर शिकंजा कस दिया है. एक पंचायत सचिव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस (UP Police) ने हिदायत देकर उसे छोड़ भी दिया. पुलिस ने पिस्टल बरामद कर दोनों पिस्टलों के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है.


मामला बागपत जनपद के बड़ौत ब्लॉक से जुड़ा हुआ है. वाजिदपुर गांव का राहुल उसक भाई आदेश ग्राम पंचायत सचिव है. राहुल की ड्यूटी बागपत जनपद के लुहारी, ओढ़ापुर और जागौस गांव में है. जबकि आदेश की तैनाती गौतमबुद्धनगर जनपद में है.


एसओ रवि रतन सिंह ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले राहुल और आदेश के परिवार में गांव में ही विवाह समारोह था. जिसमें राहुल और आदेश अपनी लाइसेंसी पिस्टल लहराकर थिरक रहे थे. इसी दौरान दोनों का डांस करते वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.


एसओ ने बताया कि दोनों के बारे में जानकारी हासिल की गई. इस दौरान सामने आया कि पंचायत सचिव राहुल ने अपना लाइसेंसी पिस्टल बेच दिया है, जबकि आदेश का लाइसेंसी पिस्टल अभी उसके पास ही है. पंचायत सचिव राहुल को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की और उसके पास से ही आदेश का पिस्टल बरामद किया गया. कार्रवाई के बाद राहुल को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. दोनों पंचायत सचिवों के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट तैयार की जा रही है.



ये भी पढ़ें:


Narendra Giri News Live Updates: आरोपी संदीप तिवारी गिरफ्तार, आद्या तिवारी और आनंद गिरी के साथ कोर्ट में पेश करेगी पुलिस


Narendra Giri Death News: शिष्य, पुजारी, गनर और नेता, नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े ये 7 किरदार