Brij Bhushan Sharan Singh: पहलवान (Wrestler) विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष होने के साथ ही बृजभूषण शरण सिंह वर्तमान में यूपी स्थित कैसरगंज (Kaisarganj) लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद भी हैं. 


बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर करने का आरोप लगा है. पहलवान विनेश दावा किया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि शिविर में कुछ महिलाएं हैं जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं. इनके करीबियों के इशारे पर उनके करीबी अधिकारियों से जान से मारने की धमकी मिली थी.


रांची का थप्पड़ कांड
तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा कि महासंघ मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है और जब तक डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को हटाया नहीं जाता तब तक वे किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे. इससे पहले रांची में एक थप्पड़ कांड को लेकर भी बीजेपी सांसद चर्चा में रहे थे. तब उन्होंने रांची में हो रहे राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान आपा खो दिया था. इसके बाद स्टेज पर ही उन्होंने एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया. युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ने का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था.


UP Politics: 'सपा के प्रवक्ताओं की लिस्ट में चाचा शिवपाल के लोगों को जगह नहीं', ओम प्रकाश राजभर के बेटे का दावा


वहीं पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे आरोप से पहले राज ठाकरे के विरोध को लेकर भी बीजेपी सांसद चर्चा में आए थे. तब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अयोध्या स्थित रामलाला के दर्शन करने आने की बात कही थी. लेकिन कैसरगंज के सांसद ने उनका जबरदस्त विरोध किया था. उन्होंने राज ठाकरे को अयोध्या नहीं आने तक की सलाह दी थी. इस दौरान अयोध्या में लगे पोस्ट भी काफी चर्चा में रहे थे. 


छह बार सांसद
बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष होने के साथ ही बीजेपी से सांसद भी हैं. वे 1991 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे. इसके बाद बृज भूषण सिंह ने 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की. अब बृज भूषण सिंह कुल छह बार सांसद रहे चुके हैं. इसके अलावा वे 2011 से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं. 2019 बीजेपी सांसद तीसरी बार कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बने हैं. 


बृजभूषण शरण सिंह पहली बार 1988 में बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद 1991 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. लेकिन बीच में विवादों के चलते पार्टी छोड़ दी थी. जिसके बाद 2009 में सपा के टिकट पर कैसरगंज से चुनाव जीते थे.