उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम साफ और शुष्क बना हुआ हैं. दिन में आसमान एकदम साफ है और धूप निकल रही है जबकि शाम को हल्की सर्दी महसूस होने लगी हैं. कुछ जगहों पर सुबह के समय छिछला कोहरा देखने को मिल रहा हैं. अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट आएगी और जिससे सर्दी में और इजाफा होगा. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी होने के आसार बने हुए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी के दोनों पूर्वी और पश्चिमी संभागों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है. प्रदेश के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं. आज सुबह के समय आगरा, मुजफ्फरनगर, वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद समेत कई जिलों में हल्की धुंध छाई रहेगी और बाहर हल्की सिहरन महसूस होगी. लेकिन, दिन बढ़ने के साथ ही धूप निकल आएगी.
यूपी में इस दिन होगी बारिश
25 ओर 26 अक्टूबर को भी दोनों संभागों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि 27 अक्टूबर को हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा हैं. जिसके चलते मौसम में फिर से बदलाव आएगा और 29 अक्टूबर पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार बन रहे हैं, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी में इजाफा होगा.
इन जिलों में सबसे कम रहा तापमान
बीते 24 घंटों में कानपुर, बहराइच, फुरसतगंज, गोरखपुर और वाराणसी में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. इन जिलों में अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. जबकि बुलंदशहर, मेरठ, इटावा, नजीबाबाद और मुजफ्फरनगर में सबसे कम 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीत न्यूनतम तापमान रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा लेकिन इसके बाद तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और दिन के समय भी ठंड बढ़ेगी. वहीं अगले तीन दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी.
सर्दी बढ़ने के साथ ही कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता भी खराब होने लगी हैं. खासतौर से दिल्ली एनसीआर से सटे नोएडा-गाजियाबाद और मेरठ में हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है. इस जगहों पर हवा में प्रदूषण का स्तर खराब की श्रेणी में पहुंच गया है.