Uttar Pradesh Latest News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर सातवीं क्लास के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. 12 साल का अखिल सिंह स्कूल खुलने पर बहुत खुश था, लेकिन किसी को पता नहीं था कि ये खुशी मातम में बदलने वाली है. अचानक से स्कूल के गेट के बाहर ही बच्चे की हालत बिगड़ी और वो बेहोश हो गया. इस घटना का वी़डियो स्कूल के गेट पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

देखिये घटना का वायरल वीडियो

अखिल अपने पिता के साथ कार से स्कूल आया था, लेकिन जैसे ही वो कार से उतरा उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और बच्चा जमीन पर बेहोश होकर गिर गया. बिशुनपुर गांव के रहने वाले जितेन्द्र के बेटे अखिल की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार सदमे में है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. देखें वीडियो.

इस घटना से सदमे में परिवार

गर्मी की छुट्टियों के बाद अखिल खुशी-खुशी स्कूल जा रहा था, लेकिन किसे पता था कि वो अचानक इस दुनिया को अलविदा कर देगा. बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बेटे को कोई बीमारी नहीं थी, वो बिल्कुल ठीक था. जब बच्चे को अस्पताल लेकर गए तब डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.

अखिल की मां का रो- रोकर बुरा हाल है. पूरा परिवार बच्चे के अचानक मौत से गहरे सदमें में है. डॉक्टर भी बच्चे के अचानक मौत से हैरान है. इस घटना के बाद स्कूल में शोक की लहर है. बच्चे का पोस्टमार्टम कराये बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.