UP Politics: अपना दल (सोनेलाल - Apna Dal S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने पार्टी ने संगाठनिक बदलाव किए हैं. इस बदलाव में उनके पति और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल (Ashish Patel) का कद घट गया है. अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार अब आशीष पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष नहीं रहेंगे. उनको अब उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. आशीष पटेल पार्टी की नंबर दो पोजीशन से नंबर 3 पर भेजे दिए गए.

Continues below advertisement

अब आशीष पटेल के ऊपर माता बदल तिवारी होंगे. हालांकि वह भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होंगे लेकिन अनुप्रिया पटेल की अनुमति से जारी पत्र में आशीष नंबर 2 पर और तिवारी नंबर 1 पर हैं.

2 दिन पहले ही पार्टी के कई पदाधिकारियों ने बगावत कर गंभीर आरोप लगाए थे. आशीष और तिवारी के अलावा, केके पटेल को राष्ट्रीय महासचिव, राकेश यादव को राष्ट्रीय सचिव, अल्का पटेल को राष्ट्रीय सचिव, पप्प माली राष्ट्रीय सचिव, अमित पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और रेखा वर्मा को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है.

Continues below advertisement

अखिलेश के मंच पर वरिष्ठ मुस्लिम विधायक से दुर्व्यवहार, स्वागत के दौरान पीछे की ओर धकेला

अपना दल एस में बगावत!बीते दिनों अपना दल (एस) उस वक्त चर्चा में आ गया जब उसके संस्थापक सदस्यों समेत कुछ नेताओं ने अलग मोर्चा बना लिया और उसने अपना मोर्चा नाम दिया. नए मोर्चे का दावा था कि वही असली अपना दल (एस) है. इतना ही नहीं अपना मोर्चा के सदस्यों ने दावा किया अपना दल (एस) के 13 विधायकों में से 9 उनके साथ हैं. उन्हें उनका साथ मिला हुआ है.

इस दावे के अगले दिन लखनऊ में स्व. सोनेलाल पटेल की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में आशीष पटेल ने कहा था कि सभी लोग साथ हैं और एकजुट हैं. उन्हें नवगठित मोर्चे को षड्यंत्र करार देते हुए कहा था कि जब जब उनकी पार्टी आगे बढ़ती है तब उसे तोड़ने की साजिश होती है.