UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Prakash) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को अपने गृह जिले गोरखपुर (Gorakhpur) के दौरे पर थे. इस दौरान वे गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में भी पहुंचे. सीएम योगी का गोरखनाथ मंदिर का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल वीडियो गोरखनाथ मंदिर के गोशाला का है. वीडियो में मुख्यमंत्री गायों और बछड़ों को बुला रहे हैं. वहीं सीएम की आवाज सुनते ही गाएं और उनके बछड़े गुड़ खाने के लिए दौड़े चले आ रहे हैं. 

दरअसल, सीएम योगी गुरुवार को गोरखपुर में थे. इस दौरान वे गोरखनाथ मंदिर में भी गए, यहां उन्होंने गोशाला की गायों और बछड़ों को बुला-बुलाकर गुड़ खिलाते देखा गया. सीएम ने अपने ही हाथों से उन्हें गाय और बछड़ों को गुड़ खिलाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब शेयर किया जा रहा है. 

Azam Khan News: आजम खान पर केस के बाद सियासत तेज, अब विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने दी चेतावनी

सीएम ने किया उद्घाटनअपने गोरखपुर दौरे के दौरान सीएम योगी ने घाघरा नदी के कम्हरियाघाट पर ₹193.97 करोड़ से निर्मित 1,412.45 मीटर लंबे सेतु का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कम्हरिया घाट पर एक सेतु बनकर तैयार हो गया है. इसके बगल में चार लेन के दूसरे सेतु के निर्माण की तैयारी चल रही है. 

इस दौरान सीएम ने ट्वीट कर कहा, "कम्हरिया घाट सेतु के निर्माण हेतु हुए आंदोलन के आंदोलनकारियों पर तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने क्रूरतापूर्ण अत्याचार किए थे. उन्‍होंने आंदोलन को दबाने के लिए बहुत प्रयास किए थे. मैंने सांसद के रूप में इस मुद्दे को संसद में भी उठाया था और कहा था कि यह जायज मांग है."

वहीं शुक्रवार को सीएम योगी बलिया दौर पर रहेंगे. इस बाद वे कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा भी जाएंगे. इस दौरान श्रीकृष्‍ण जन्‍मस्‍थान सेवा संस्थान मथुरा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि श्रीकृष्ण जन्‍मभूमि में शुक्रवार रात को कान्हा का महाभिषेक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के घर छापेमारी पर ओम प्रकाश राजभर ने उठाए सवाल, कहा- सत्ता में बैठे लोगों के घर क्यों नहीं जाती ED