UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव (UP Bypoll Election) में हार का ठीकरा चुनाव आयोग (Election Commission) पर फोड़ा है. जिसके बाद सपा प्रमुख के इस बयान पर विपक्षी पार्टी ने जमकर निशाना साधा है. पहले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सपा प्रमुख के बयान पर निशाना साधा था. इसके बाद अब बीजेपी (BJP) नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान भी आया है. 


डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा, "अखिलेश यादव की हालत 2014/17/19/22 के चुनाव हारने के बाद खिसियानी बिल्ली,खंभा नोचे वाली हो गई है! 2012 में सपा सरकार बनी तो चुनाव आयोग सही जब जनता ने इनके कारनामों को देख इन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंका तो चुनाव आयोग गलत हो गया! भगवान इन्हें सदबुद्धि दें!"



UP Politics: कैलाश विजयवर्गीय के बॉयफ्रेंड वाले बयान पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, वीडियो शेयर कर यूं साधा निशाना


क्या दिया था बयान?
वहीं ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर लिखा, "सभी जानते है कि "मेहनत ही सफलता की कुंजी है." ये कड़वी सच्चाई है कि वीआईपी ऐसी रूम में बैठ कर कोई मेहनत नहीं हो सकती. जनता की सेवा के लिए जनता के बीच मे हरदम बने रहना पड़ता है तब जनता सेवा का मौका देती हैं."


बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने अपनी हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ते हुए कहा था, "देश में अब कोई भी निष्पक्ष संस्थान बाकी नहीं रह गया है. सरकार दबाव डालकर इन संस्थानों से मनमाफिक काम कराती है. चुनाव आयोग ने बहुत बेईमानी की. बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिये गये. रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा कार्यकर्ताओं को वोट नहीं डालने दिया गया, जबकि आजमगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी किये गये. क्या चुनाव आयोग सो रहा था? उसने हमारी शिकायतों पर ध्यान ही नहीं दिया."


ये भी पढ़ें-


Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में उमड़ी भक्तों की भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा, PAC, RAF, ATS तैनात