UP Politics: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर गुरुवार को ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्तार अंसारी के दिल्ली (Delhi), लखनऊ (Lucknow), गाजीपुर (Ghazipur), मऊ (Mau), वाराणसी (Varanasi) समेत कुल 11 ठिकनों पर ईडी ने छापेमारी की. बताया जाता है कि ईडी की छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली. अब ईडी की इस कार्रवाई के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधा है. 


सुभासपा प्रमुख ने मुख्तार अंसारी के घर छापेमारी पर सवाल उठाते हुए कहा, "हमेशा विपक्ष में रहनेवालों पर ही क्यों होता है. सत्ता में बैठे लोगों के घर ईडी क्यों नहीं जाती." उन्होंने ईडी को चुनौती देते हुए कहा कि घर आने पर चाय पिलाएंगे. बीते काफी दिनों के बाद उन्होंने बीजेपी सरकार पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. 


इस दौरान राजभर ने अखिलेश यादव के जेल में बंद रामकांत यादव से मिलने जाने की खबर पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजम खान जेल में बंद थे तब अखिलेश यादव मिलने जेल में नहीं गए थे, लेकिन रमाकांत यादव बिरादरी के होने की वजह से जेल में मिलने गए. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव में अखिलेश यादव प्रचार करने इसलिए नहीं गए क्योंकि एयरकंडीशन्ड से निकल ही नहीं पाए बल्कि लूडो खेलने में व्यस्त थे. 


UP Politics: कैलाश विजयवर्गीय के बॉयफ्रेंड वाले बयान पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, वीडियो शेयर कर यूं साधा निशाना


11 ठिकानों पर हुई छापेमारी
बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी के घर के 11 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. यह छापेमारी मुख्तार के सीए और परिजनों समेत कुछ सहयोगियों के यहां हुई थी. गाजीपुर के मुहम्म्मदाबाद में भी मुख्तार अंसारी के घर पर लखनऊ से ईडी की टीम पहुंची थी. इसके अलावा टाउन हॉल में खान बस सर्विस के मालिक के यहां, सोना व्यवसायी विक्रम अग्रहरि और प्रोपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के यहां भी ईडी ने छापेमारी की थी. गणेश दत्त मिश्रा, विक्रम अग्रहरि और मुस्ताक खान मुख्तार अंसारी के करीबी हैं. ईडी की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सभी के आवास को घेर लिया था.


ये भी पढ़ें-


Gorakhpur News: कम्हरिया घाट पुल के उद्घाटन अवसर पर CM योगी का सपा पर निशाना, कहा-वे तोड़ते थे, हम जोड़ते हैं