Bareilly Radisson News: उत्तर प्रदेश के बरेली में 5 स्टार होटल रेडिसन में व्यापारियों में आपस में जमकर मारपीट हुई. पार्टी के दौरान केमिकल व्यापारी को होटल की छत से नीचे फेंक दिया गया. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वही घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर के रहने वाले कारोबारी संजय अग्रवाल ने बताया कि उनका बेटा सार्थक अग्रवाल हेल्थ केमिकल का कारोबार करता है. सार्थक अपने दोस्त रिदिम अरोड़ा के साथ इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड स्थित होटल रेडिसन में पार्टी में गया था. होटल में प्री वेडिंग पार्टी चल रही थी. इसी दौरान रिदिम की सार्थक के साथ कहासुनी हो गई. जिस पर रिदिम नेअपने पिता संजीव अरोड़ा को बुलाया और फिर सार्थक को बेरहमी से पिता पुत्र ने पीटा. इस दौरान सार्थक ने पैर छूकर माफी भी मांगी लेकिन पिता पुत्र शांत नही हुए और पीटते पीटते उसे छत से नीचे फेंक दिया. 



Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे अफजाल अंसारी? सपा प्रत्याशी ने कर दिया बड़ा ऐलान


बेहोश हो गया फिर भी...
सार्थक छत से नीचे गिरते ही बेहोश हो गया लेकिन उसके बावजूद दोनो बाप बेटे उसे बेहोशी की हालत में भी लात घुसो से पीटते रहे और मृत जानकर उसे छोड़कर चले गए. जिसके बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.इस मामले में इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 


सीओ सिटी थर्ड अनीता चौहान का कहना है की एक व्यक्ति को छत से नीचे फेंकते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.