Maharajganj News: यूपी के महराजगंज की रहने वाली रैना जायसवाल उन महिलाओं और युवतियों के लिए मिसाल है. जो परिवार और समाज की बंदिशों की वजह से अपने पसंद का करियर चुनने में कतराती है. सुष्मिता सेन और प्रियंका चोपड़ा को आदर्श मानने वाली रैना का सपना मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में परचम लहराया है. रैना ने लखनऊ में मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश क्‍वीन ऑफ एक्‍सीलेंस प्रतियोगिता में मिसेज फैशन आइकन अवार्ड जीता है. 20 प्रतिभागियों के बीच उन्हें इस प्रतियोगिता में चौथा स्‍थान भी मिला है. उन्होंने यू-ट्यूब और सोशल साइट्स के माध्यम से वीडियो देखकर उन्‍होंने ये मुकाम हासिल किया है.


महराजगंज जिले की रहने वाली रैना जायसवाल का ससुराल महराजगंज जिले के शास्त्रीनगर में है. उनके पति डॉ. निशांत कुमार पेशे से चिकित्सक है. उनका वहां पर डायबिटीज एंड लाइफ केयर हॉस्पिटल है. चार साल का बेटा रयान कुमार उनकी आंखों का तारा है. बिहार के मुजफ्फरनगर की रहने वाले रैना जायसवाल शादी के बाद महराजगंज आईं, तो इस छोटे से जिले में करने को कुछ नहीं था. यहां पर उन्‍हें स्‍कोप नहीं दिखाई दिया. लेकिन पति डा. निशांत कुमार और उनके सास-ससुर ने हौसला दिया. उम्मीदों के पंख मिले और वे मंजिल पाने के लिए निकल पड़ीं.


सुष्मिता सेन को आदर्श मानती है रैना
रैना बताती है कि वे बचपन से सुस्मिता सेन को आदर्श मानती हैं. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा से भी वे बहुत इंस्‍पायर हैं. वे बरेली से निकलकर मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई. उनका पहला लक्ष्य मिसेज इंडिया कांटेस्ट में जाना है. वे खुद का आकलन करना चाहती हैं. वे इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग लेंगी. वे कहती हैं कि बॉलीवुड और अन्‍य इंडस्‍ट्री से उनके पास ऑफर आता है, तो वे खुशी से स्वीकार करेंगी.


रैना बताती है कि उनके पति और सास-ससुर की बदौलत ही उन्‍हें ये अवार्ड मिला है. उनकी शादी को 8 साल हो चुके हैं. उन्‍हें फैशन और फिल्मों में करियर बनाने का शुरू से ही सपना रहा है. शादी होने के बाद उन्‍हें लगा कि वे अपने सपनों को जी नहीं पाएंगी. इसके बाद उनके पति और सास-ससुर ने हौसला दिया. उन्होंने यू-ट्यूब और अन्य सोशल साइट्स पर वीडियो देखकर खुद तैयारी में जुट गई. इसके साथ ही अपने खान-पान और डाइट को भी मेंटेन करना शुरू कर दिया.


 मिसेज इंडिया का खिताब जीतना चाहती है रैना
क्‍वीन ऑफ एक्‍सीलेंस प्रतियोगिता में उन्हें चौथा और मिसेज फैशन आइकन का खिताब मिला है. उन्हें फैशन सेंस के लिए शुरू से ही रुचि रही है. फैशन और स्टाइल को लेकर उनकी खूबी को सराहा गया है. वे मिसेज इंडिया और मिसेज वर्ल्‍ड कांटेस्‍ट में खिताब जीतना चाहती है. बचपन से ही उनके अंदर रुझान रहा है. डांस, एक्टिंग और अन्‍य एक्‍स्‍ट्रा करिकुलम एक्टिविटी में उनका मन लगता रहा है. उनके लुक्स के लिए भी उन्‍हें सराहना मिलती रही है. महराजगंज आने के बाद भी उन्होंने अपनी प्रतिभा को दबने नहीं दिया. उनके पति और ससुरालवालों ने कभी रोक-टोक नहीं है.


ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, आखिरी विदाई में उमड़ी भीड़