प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वदेशी जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ ने एक बैठक भी आयोजित की है. इस अभियान के माध्यम से लोगों को अपने देश में बनी वस्तुओं के इस्तेमाल करने को लेकर बड़ा संदेश दिया जाएगा.
1 से 10 सितंबर तक स्वदेशी जन जागरण अभियान
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार 1 सितंबर से 10 सितंबर तक वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वदेशी जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान मसाल जुलूस के माध्यम से जिले के बाजारों में व्यापारियों और आम लोगों को अपने देश में बनी कपड़े, जूते, घड़ी, मोबाइल, लैपटॉप आदि वस्तुओं का इस्तेमाल करने को लेकर एक जागरूकता संदेश दिया जाएगा. इसके अलावा 11 सितंबर से 25 सितंबर तक अलग-अलग जगह पर जागरूकता के लिए चौपाल भी लगाया जाएगा.
वाराणसी पहुंचने वाले पर्यटक इन पांच बातों के बारे में पूछना नहीं भूलते, जानें- क्या हैं वो?
लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने दिया संदेश
देश की आर्थिक स्थिति को और गति देने अथवा दुनिया के समक्ष भारत को आर्थिक महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर लाल किले से संबोधन के दौरान अपने देश में बनी वस्तुओं का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने पर जोर दिया है. इसी क्रम में अब भाजपा कार्यकर्ता एक विशेष अभियान के तहत लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए संकल्पित दिखाई दे रहे हैं.