उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां अलीगढ़ बॉर्डर के पास एनएच 34 पर श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी, ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 45 लोगों घायल हो गए हैं. 

ये हादसा बुलंदशहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटाल गांव के पास हुआ. हादसे के वक्त ट्रैक्टर में 60-61 श्रद्धालु सवार थे, जो कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई. 

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद लोगों को बचाने का काम शुरू हुआ. 

8 की मौत, 45 लोग घायल

पुलिस ने तत्काल हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस के जरिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हादसे में 45 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 3 लोग वेंटिलेटर पर हैं, जिनकी हालत गंभीर है. हालांकि, बाकी लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. 

एसएसपी ने दी हादसे की जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा, "आज रात करीब 2:15 बजे अलीगढ़ बॉर्डर पर NH-34 पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. करीब 60-61 लोग एक ट्रैक्टर में सवार होकर कासगंज जिले से राजस्थान जा रहे थे. पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी."

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को संज्ञान में लेते हुए दुख जताया और शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. 

सीएम ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 2- 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. 

UP Weather: यूपी में बारिश का दौर जारी, आज इन 30 जिलों में अलर्ट, जानें- मौसम का सबसे ताजा अपडेट