Varanasi News: वाराणसी के प्रतिष्ठित निजी स्कूल में 26 नवंबर को रेप की घटना से हड़कंप मच गया. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया लेकिन पुलिसिया कार्यशैली भी सवालों के घेरे में आ गयी. स्कूल के स्वीपर पर कक्षा तीन की छात्रा के साथ रेप का आरोप लगा है. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 1 दिसंबर को स्कूल प्रबंधन के लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया. 8 लोगों के साथ स्कूल के डायरेक्टर और उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. बाद में पुलिस ने सबको वापस कर दिया. हालांकि दिलीप सिंह को जेल भेज दिया गया है. लेकिन अभिभावकों का विरोध बरकरार है. लोगों के गुस्से को देखते हुए मामले की जांच एसआईटी बिठा दी गई है लेकिन सवाल अभी भी बाकी हैं.


स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं होने से उठे सवाल


लोगों का कहना है कि घटना के पांच दिन बाद मैनेजमेंट को क्यों बुलाया गया. स्कूल प्रबंधन दाखिले के नाम पर मोटी रकम वसूलता है लेकिन सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए. मैनेजमेंट इतने दिनों से कौन बचा रहा है. परिजनों को इंसाफ का इंतजार है क्योंकि स्कूल की व्यवस्था का सच सामने आ गया है. अब देखना ये होगा कि क्या आगे मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई होती है. लोगों का आरोप है कि रसूख के चलते स्कूल मैनेजमेंट पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं की जा रही है.  


Railway News: ट्रेन किराए में रियायती कोटे को लेकर रेल मंत्रालय ने संसद में किया बड़ा ऐलान


Punjab Election 2022: राहुल गांधी से मिले चरणजीत चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू