UP Election 2022: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कल यानि 2 दिसबंर को पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली करने वाली है. रैली की तैयारियों के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेता पहले ही मुरादाबाद पहुंच गए हैं. इस बार कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों को लेकर संजीदा दिखाई दे रही हैं. इसीलिए वो लगातार यूपी के दौरे भी कर रही हैं. वाराणसी में कामयाब रैली करने के बाद प्रियंका गांधी अब पश्चिमी यूपी में कांग्रेस की ताकत दिखाने के लिए मुरादाबाद में पश्चिमी यूपी के कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम जनता को इकठ्ठा कर अपनी प्रतिज्ञा रैली के जरिए चुनावी बिसात बिछाने की कोशिश कर रही हैं. इस बार प्रियंका गांधी की रैली को दक्षिण भारत की रैलियों की तरह सजाया गया है.


"लड़की हूं लड़ सकती हूं " के लगे होर्डिंग


रैली के लिए तैयार किए गए मंच के सामने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी की बहुत बड़ी तस्वीरें लगाई गई हैं और बीच में लिखा है "लड़की हूं लड़ सकती हूं " साथ ही रैली के चारों तरफ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भी बड़ी बड़ी होर्डिंग वाली तस्वीरें लगाई गई हैं. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का कहना है कि कल की रैली में लगभग एक लाख लोग आने वाले हैं और इस बार की रैली कांग्रेस की पिछली सभी रैलियों का रिकोर्ड तोड़ देगी. उन्होंने बताया की प्रियंका गांधी के आने के लिए हेलिकॉप्टर की इजाजत ले ली गई है, लेकिन मौसम ख़राब होता है तो वो सड़क मार्ग से आएंगी.


रैली की सभी तैयारियां हुई पूरी


वहीं कांग्रेस नेता तौकीर आलम और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया की कल होने वाली रैली की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. और कांग्रेस इस बार यूपी में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. यूपी में महिलाओं की सुरक्षा और उनके मुद्दों को कांग्रेस जोर से उठा रही है और यही वजह है की इस बार कांग्रेस ने 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया है.


बता दें की लोक सभा चुनाव में मुरादाबाद में कांग्रेस 1984 के बाद सिर्फ एक बार 2009 में जीत हासिल कर पाई है और पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन यहां से सांसद बने थे. अगर विधान सभा चुनावों की बात करें तो 2002 के बाद से मुरादाबाद जनपद की किसी भी विधान सभा सीट पर कांग्रेस कोई जीत हासिल नहीं कर पाई है और अभी मुरादाबाद में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं है.


ये भी पढ़ें-


Bihar Crime: सीवान में अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, परिजनों संग चाय पी रहा था शख्स


Dumka News: दुमका के जबर्दहा गांव के डोगरा कला के कलाकार खो रहे अपनी पहचान, सरकार से मदद की गुहार