बढ़ते गंगा जलस्तर और बाढ़ की वजह से करीब 40 दिनों से वाराणसी के गंगा घाट पर नौका संचालन पर रोक लगी है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया था. अब नाविक समाज की तरफ से यह मांग की जा रही है कि उन्हें गंगा घाट पर फिर से नाव चलाने की अनुमति दी जाए. हफ्तों से बंद नौका संचालन की वजह से उनकी आजीविका काफी प्रभावित हो चुकी है.

  वाराणसी में हफ्तों से बंद नौका संचालन

 वाराणसी के 84 घाटों के नाविक समाज की तरफ से गंगा में नौका संचालन शुरू करने के लिए मांग की जा रही है. उनका कहना है कि बीते 40 दिनों से गंगा नदी में नौका संचालन ठप्प है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर दैनिक खर्च और अन्य आवश्यक कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. नौका संचालन और पर्यटकों के गंगा घाट पर भ्रमण कराने पर ही उनकी आजीविका निर्भर रहती है. बढ़ते गंगा जलस्तर और बाढ़ को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए नौका संचालन पर रोक लगा दी थी. हालांकि वाराणसी में अब गंगा का जलस्तर सामान्य की ओर बढ़ रहा है.

वाराणसी पहुंचने वाले पर्यटक इन पांच बातों के बारे में पूछना नहीं भूलते, जानें- क्या हैं वो?

  पुलिस प्रशासन ने कहा - एनडीआरफ से होगी चर्चा

 नौका संचालन शुरू करने की मांग को लेकर वाराणसी गंगा घाट के नाविक समाज दशास्वमेध थाने पहुंचे. वहां उन्होंने एसीपी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी से मुलाकात की. अतुल अंजान की तरफ से उन्हें आश्वास्त किया गया कि इस संबंध में वह जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और जल पुलिस से बातचीत करेंगे और जो भी उचित निर्णय होगा वह लिया जाएगा.