Anupriya Patel in Varanasi Maha panchayat: एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम वाराणसी महापंचायत(Varanasi Maha Panchayat) में अपना दल (एस) की अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने यूपी से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपना राय खुलकर रखी. उन्होंने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि,असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) किसी भी राज्य में चुनाव आने पर अचानक मैदान में कूद जाते हैं. अगर उन्हें गंभीरता से यूपी में आना है, तो जमीन पर आकर लोगों के मुद्दों को समझाना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि, प्रियंका गांधी का यूपी की राजनीति में स्वागत है. कांग्रेस पार्टी की स्थिति काफी कमजोर है, ऐसे में पार्टी को दोबारा खड़ा करने की जरूरत है. 


5 ट्रिलियन डॉलर का सपना कैसे पूरा होगा


केंद्र में मंत्री अनुप्रिया पटेल से पूछा गया कि, देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा है. इसमें यूपी का योगदान 1 ट्रिलियन डॉलर होने का लक्ष्य रखा गया है. आखिर यह सपना कैसे पूरा होगा? इस पर अनुप्रिया पटेल बोलीं कि, कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. फिलहाल राज्य सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है, ताकि अर्थव्यवस्था को गति दी जा सके. 



अपना दल और बीजेपी का गठबंधन काफी मजबूत


अपना दल की नेता और केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, अपना दल और बीजेपी पिछले तीन चुनावों से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. यह गठबंधन काफी सफल भी रहा है. हम गठबंधन को लेकर काफी सकारात्मक हैं. उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने मिलकर जनता के हित के लिए काम किया है. 


जातियों से भागने की जरूरत नहीं है


अनुप्रिया पटेल ने राजनीति में जातियों को लेकर कहा कि, भारत जातियों का देश है और हमें इससे भागने की जरूरत नहीं है. सभी जातियों को राजनीति में भागीदारी मिलनी चाहिए. सभी जातियों को बराबर सम्मान मिलना चाहिए. इसलिए उन्होंने जाति को लेकर बनाई गई रणनीति को सही ठहराया.


जिस काम को शुरू करें, उसे खत्म करने की परंपरा आई है


अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद एक नई परंपरा शुरू की है. जिस काम को सरकार शुरू करती है, उसे खत्म भी करती है. यह परंपरा योगी सरकार के जमाने में शुरू हुई है. योगी सरकार ने प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी विकास किया है. लगातार सरकार राज्य में निवेश को लेकर प्रयास कर रही है. इसको लेकर इन्वेस्टर समिट का भी आयोजन किया गया. निवेश की दृष्टि से माहौल को लेकर योगी सरकार ने काफी काम किया है. लॉ एंड ऑर्डर को सुधारकर निवेश के लिए माहौल अच्छा बनाया गया है.  


ये भी पढ़ें.


Varanasi Maha Panchayat: 'रेप प्रदेश' बना उत्तर प्रदेश, बीजेपी सांसदों के खिलाफ सबसे ज्यादा केस- कांग्रेस