उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने अपने निवास राधा वैली पर जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारा और सरकार का उद्देश्य है कि जनता की समस्याओं का समाधान निचले स्तर पर हो. इसके लिए भी रणनीति भी तैयार की गई है. इसके तहत अब लोगों की समस्याएं निचले स्तर पर ही सुनी जा रही हैं.उन्होंने  जन्म भूमी के पास लक्ष्मीनगर में कोरोना वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन भी किया. 


कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय केवल वैक्सीन है


वही ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाएं इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. उर्जा मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय केवल वैक्सीन है. उन्होंने कहा कि जैसा कि आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है ऐसे में विशेषज्ञों के अनुसार इस आशंका को दूर करने के लिए  वैक्सीन जरूर लगवाएं.


वैकेसीन लगवाने वाले लोगों में कोरोना की संभावना कम


मंत्री ने आगे कहा कि जिन लोगों को अब तक वैक्सीन लग चुकी है उनमें कोरोना होने की संभावना बहुत कम है देखी गई है. युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि अधिक से अधिक वह अपने और परिवार वालों और मिलने वालों को वैक्सीन लगवाएं, ताकि कोरोना वायरस का संकट जल्द से जल्द खत्म हो सके.


ये भी पढ़ें


Varanasi Maha Panchayat: गठबंधन को लेकर बोले ओपी राजभर, 27 अक्टूबर को खोलेंगे पत्ते


बलिया: नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद रेप का मामला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी