नेपाल में सरकार विरोधी हिंसक आंदोलन का असर अब भारत नेपाल हवाई सफर पर भी देखा जा रहा है. नेपाल से आ रही तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया है. वहीं वाराणसी से नेपाल आवागमन करने वाली फ्लाइट कों गुरुवार के दिन कैंसिल कर दिया गया है.
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
स्थिति सामान्य होने के बाद ही विमान सेवा शुरू होगी
नेपाल देश की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी हुई है. वहीं धर्म नगरी वाराणसी और नेपाल के लिए अधिकांश लोग धार्मिक पर्यटन के उद्देश्य से आवागमन करते हैं. इसी बीच वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के वर्तमान स्थिति को देखते हुए आज वाराणसी से काठमांडू के लिए आवागमन करने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है.
एक सप्ताह में तीन दिन वाराणसी से काठमांडू के लिए हवाई सफर की सुविधा है. फिलहाल आज फ्लाइट कैंसिल रहेगी और यह भी स्पष्ट किया है कि जब नेपाल की स्थिति सामान्य हो जाएगी उसके बाद ही विमान के आवागमन के लिए निर्णय लिया जाएगा. एक सप्ताह में अल्टरनेट दिन के अनुसार वाराणसी से काठमांडू के लिए विमान सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध रहता है.
धार्मिक पर्यटन के लिए वाराणसी टू काठमांडू
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी से काठमांडू के लिए अधिकांश लोग धार्मिक पर्यटन और व्यापारिक दृष्टिकोण से ही आवागमन करते हैं. मौजूदा समय में नेपाल में सरकार विरोधी आंदोलन को लेकर जनता सड़कों पर है. वहां तख्तापलट हो गया है. हिंसक आंदोलन को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने का दिशा निर्देश दिया है. ऐसे में देखना होगा कि वाराणसी से काठमांडू के लिए विमान सेवा कब तक शुरू होती है.