लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली आ रहे हैं. इस दौरान उनके कई कार्यक्रम हैं, जहां वो लोगों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी बूथ अध्यक्षों, पंचायत और ब्लॉक अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों से भी बात करेंगे.
राहुल गांधी के दौरे के देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायबरेली में ज़ोर-शोर से तैयारियां की हैं. इन दो दिन में उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला हैं. राहुल गांधी इस दौरान तमाम लोगों से मुलाकात करेंगे.
राहुल गांधी का दो दिवसीय रायबरेली दौरा
राहुल गांधी आज सुबह क़रीब 8.45 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद वो सड़क मार्ग से होते हुए रायबरेली के लिए निकलेंगे. सुबह 10.55 बजे वो डिडौली के पास बटोही रिजॉर्ट में हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे. जहां वो हरचंदपुर के बूथ अध्यक्षों, न्याय पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों से बात करेंगे.
लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की हरचंदपुर के पार्टी पदाधिकारियों से बात नहीं हो पाई थी, इसलिए वो अब इन सभी पदाधिकारियों से बात करेंगे और उनकी बात सुनेंगे. 11.30 बजे राहुल गांधी लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर प्रगतिपुरम कॉलोनी के पास होटल शांति ग्रेंड में प्रजापति महासभा के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
प्रजापति महासभा के बाद दोपहर 1.15 बजे राहुल गांधी गोरा बाजार चौराहे पर लगे सम्राट अशोक स्तंभ का लोकार्पण करेंगे और भुएमऊ गेस्ट हाउस के लिए निकलेंगे.
दोपहर 2.20 बजे राहुल गांधी राही ब्लॉक क्षेत्र के मुलिहामऊ में अमर शहीद वीरा पासी वन ग्राम में पौधरोपण करेंगे. इसके बाद 3.30 बजे ऊंचाहार विधानसभा जाएंगे और 2024 के बूथ अध्यक्षों से बटोही रिसार्ट में संवाद करेंगे. शाम 5.00 बजे राहुल गांधी एनटीपीसी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे.
गुरुवार को भी राहुल गांधी का व्यस्त कार्यक्रम हैं. सुबह साढ़े नौ बजे राहुल गांधी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों के साथ बात करेंगे. इसके बाद 12 बजे विकास योजना की समीक्षा बैठक करेंगे और दोपहर 2.00 बजे फुर्सतगंज एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.