उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार (2 दिसंबर 2025) को वाराणसी दौरे पर थे. इस दौरान वह वाराणसी के सबसे खूबसूरत नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम में पहुंचे थे. इसी बीच सीएम योगी के मंच के आसपास कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. दरअसल सीएम योगी के मंच तक एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर पहुंचना चाहता था, लेकिन आसपास मौजूद कमांडो ने बिना समय गवाए उसे पकड़ लिया.

Continues below advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिसंबर को वाराणसी के नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम कार्यक्रम  में पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर पहुंचना चाहता था. तभी सीएम के सुरक्षा में तैनात कमांडो ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

वहीं वाराणसी पुलिस का इस मामले पर कहना है किउस व्यक्ति को मंच तक पहुंचने से पहले ही तत्काल हिरासत में ले लिया गया, और उससे सघन पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्ट्या व्यक्ति अत्यधिक नशे में है और परिजनों द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है.

Continues below advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

नमो घाट पर सीएम के मंच के आसपास से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखी जा रही है. हालांकि इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सहज भाव में दिखे.

दरअसल, वाराणसी के नमो घाट पर 'काशी-तमिल संगमम' का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य मेहमान भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. कार्यक्रम में सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था, तभी नशे की हालत में एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सीएम योगी के मंच तक जा पहुंचा. युवक ने मंच के पास पहुंचकर हंगामा शुरू करने की कोशिश की. हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने उसे वहां से हटाया.

ये भी पढ़ें: 'संजय निषाद की जीभ काटने वाले को 5 लाख 51 हजार रुपये का इनाम' करणी सेना का ऐलान, जानें- क्यों?