UP News: वाराणसी में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल ग्रामीण क्षेत्र चौबेपुर थाना के अंतर्गत कल देर शाम कांस्टेबल पिता के साथ सड़क पर खड़ी मासूम को बाइक सवार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसकी मौत हो गई. वहीं पास के ही सीसीटीवी कैमरे पर आधारित घटना का फुटेज भी प्राप्त हो चुका है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के आधार पर ही पता चला है कि बाइक सवार ने सड़क पर मासूम बच्ची को काफी तेज टक्कर मारी थी.


चौबेपुर थाना के SHO की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम चौबेपुर के बेहद व्यस्त सड़क पर थाने के कांस्टेबल करन गुप्ता अपनी बेटी काव्या के साथ पांडेपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान बेटी काव्या सड़क के किनारे से थोड़ा दूर आगे बढ़ी तभी सामने से काफी तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार काव्या को टक्कर मारते और घसीटते हुए आगे बढ़ गया. पलक झपकते ही बाइक की जोरदार टक्कर से काव्या दूर जाकर गिरी. इसके बाद बाइक सवार अंधाधुन बाइक चलाता हुआ मौके से फरार हो गया.






बाइक चालक की तलाश में जुटी पुलिस 


इस घटना के बाद मौजूदा स्थल पर अफरा तफरी की स्थिति मच गई. पिता करन बेटी को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद न केवल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है बल्कि क्षेत्र के लोगों में भी काफी आक्रोश है. इस घटना के बाद पुलिस ने बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य जांच बिंदुओं के आधार पर बाइक चालक की तलाश की जा रही है.


'पूर्वांचल में BJP का सफाया होने जा रहा है', वोटिंग से पहले अफजाल अंसारी का बड़ा दावा