UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए छठवें चरण का मतदान 25 मई को होना है. जिसके लिए सभी पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और अम्रपाली दुबे बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के समर्थन में आज यानी गुरुवार (23 मई) को चुनाव प्रचार करने आजमगढ़ पहुंचीं. यहां दोनों एक्ट्रेस निरहुआ के समर्थन में हुए रोड शो में शामिल हुईं और उनके लिए जनता से वोट की अपील की.


इस रोड शो के दौरान भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा कि "आज बहुत ही खुबसूरत तरीके से आजमगढ़ की धरती 'राममय' हुई है, बीजेपी अबकी बार 400 पार करेगी और पीएम मोदी के साथ साथ हमारे निरहुआ आ रहे हैं यानी चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पूरा भोजपुरी परिवार मौजूद है. भोजपुरी लोग यहां प्यार देने आए हैं इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकती."


निरहुआ ने साधा विपक्ष पर निशाना 


चुनाव प्रचार के दौरान आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा,"जब वे (INDIA गठबंधन) हारने लगते हैं तो झूठ बोलते हैं, कभी EVM खराब हो जाता है तो कभी हमारे कार्यकर्ता खराब हो जाते हैं. ये लोग कभी अपनी हार स्वीकार नहीं करते और इसी वजह से पूरे देश से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी खत्म हो जाए.


निरहुआ चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष पर हमलावर दिखे. उन्होंने अपने रैली में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कई सारे गंभीर आरोप भी लगाए. निरहुआ ने कहा कि जब इंडिया गठबंधन के लोग हारने लगते हैं तो झूठ बोलने लगते हैं और ईवीएम पर सवाल खड़ा करने लगते हैं.


25 मई को होगा मतदान 


आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची अक्षरा सिंह ने निरहुआ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आजमढ़ में निरहुआ चुनाव जीत रहे हैं और केंद्र में एक बार फिर पीएम मोदी आ रहे हैं. आजमगढ़ सीट पर छठवें चरण में चुनाव है. 25 मई को मतदान होगा. सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. 


ये भी पढ़ें: शराबी पति से परेशान पत्नी का इंतकाम, चारपाई से बांधकर लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला