Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड की मशहूर फूलों की घाटी कोन नहीं देखना चाहता है, लेकिन आज कल ये घाटी बर्फ में दबी है. उत्तराखंड में शनिवार (27अप्रैल) को हुई बर्फबारी के बाद ये खूबसूरत फूलों की घाटी बर्फ से ढक गई है,जिसका नजारा देखने लायक है.


दुनिया में अपने सुंदर दिलकश फूलों का नजारा दिखाने वाली फूलों की घाटी आजकल सफेद बर्फ की चादर से ढकी हुई है. शनिवार को एक बार फिर से बर्फबारी होने के बाद फूलों की घाटी का नजारा जादूई सा हो गया है, जहां तक नजर जाती है चारों ओर बर्फ ही बर्फ है. ऐसे में वन विभाग का एक रेकी दल घाटी में पहुंचा, जिसने फूलों की घाटी का स्थलीय निरीक्षण किया किया है.


बर्फ की चादर से ढकी फूलों की घाटी


बता दें कि बर्फबारी के दौरान फूलों की घाटी में वन्य  तस्करों के घुसने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में फूलों की घाटी के लिए वन प्रभाग भी चौकस रहता है और बर्फबारी के तुरंत बाद फूलों की घाटी में गस्त के लिए निकल पड़ता है, ताकि घाटी के दुर्लभ वन्य जीवों को तस्करों से बचाया जा सके घाटी में दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव पाए जाते हैं. वहीं इस घाटी में कई प्रकार के दुर्लभ फूल और जड़ी बूटियां भी पाई जाती हैं.


मौसम ने बदली करवट


उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है. अप्रैल महीने में उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी हुई है. जिससे उत्तराखंड की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. शनिवार को हुई बर्फबारी ने इस जगह को जन्नत सा बना दिया है. जिससे पर्यटक उत्तराखंड की ओर बढ़ रहे हैं. यहां के खूबसूरत मंजर को देखने के लिए पर्यटक बेकरार हैं, जिस वजह से भारी संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंच रहे हैं. हाल ही में मौसम विभाग ने जानकारी ती थी कि यहां इस साल मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है और अब उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी हुई है.


आप को बता दे की फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व का दूसरा मुख्य क्षेत्र है जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: किसान यूनियन का चौंकाने वाला फैसला, BSP उम्मीदवार को समर्थन का ऐलान, जानें क्या कहा