रोमांच की राजधानी कहलाने वाले ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में इन दिनों एक बुजुर्ग महिला चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. ब्रिटेन की 83 वर्षीय ओलेना बायको ने यहां के एक बंजी जंपिंग सेंटर से 117 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाकर सबको चौंका दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके साहस और जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Continues below advertisement

हौंसले की उड़ान

जानकारी के अनुसार, वीडियो 13 अक्तूबर का बताया जा रहा है. इसमें ओलेना बायको पूरी तैयारी के साथ बंजी प्लेटफॉर्म पर खड़ी दिखाई दे रही हैं. प्रशिक्षकों के निर्देशों के बाद उन्होंने बिना किसी झिझक के ऊंचाई से छलांग लगाई. नीचे पहुंचने पर उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर खुशी जताई. जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया.

ओलेना बायको की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि उम्र कभी भी किसी के सपनों या हौसले के आड़े नहीं आती. वीडियो पर हजारों लोग कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि “उम्र सिर्फ एक संख्या है, जज्बा सबसे बड़ा होता है.” कुछ उपयोगकर्ताओं ने लिखा कि यह दृश्य प्रेरणादायक है और युवाओं को भी उनसे सीख लेनी चाहिए.

Continues below advertisement

बंजी जंपिंग सेंटर के संचालकों के अनुसार, ओलेना बायको अब तक की सबसे उम्रदराज विदेशी महिला जंपर हैं जिन्होंने शिवपुरी से जंप की है. उनकी सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की गई थी और पूरे सत्र के दौरान अनुभवी प्रशिक्षक मौजूद रहे.

ऋषिकेश के एडवेंचर टूरिज्म में यह घटना एक यादगार क्षण बन गई है. ओलेना की हिम्मत और आत्मविश्वास ने यह संदेश दिया है कि जीवन का हर पल जीने का नाम है, उम्र चाहे जो भी हो. उनका यह कारनामा न केवल पर्यटकों के लिए प्रेरणा है बल्कि उत्तराखंड के रोमांच पर्यटन की पहचान को भी और मजबूत करता है.