Rescue Operation in Madmaheshwar Valley: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश मदमहेश्वर (Madmaheshwar Temple) में आफत बनकर टूटी. जिसकी वजह से ग्राम गौंडार के बणतोली स्थान पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल एवं पैदल मार्ग का कुछ हिस्सा टूट गया, जिससे मदमहेश्वर धाम की यात्रा करने पहुंचे श्रद्धालु और स्थानीय लोगों समेत करीब 250 लोग फंस गए थे. इन लोगों के वीडियो के सामने आने के बाद सरकार ने तत्काल संज्ञान लिया और इसकी सूचना एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को दी गई. जिसके बाद यहां जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और आज मौसम साफ होने के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया जा रहा है. 


मदमहेश्वर घाटी में आज मौसम साफ है. ऐसे में फंसे लोगों को निकालने के लिए अब हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. मदमहेश्वर धाम से तकरीबन 6-7 किमी नीचे नानू नामक स्थान पर स्थानीय लोगों व महिलाओं की मदद से वैकल्पिक व अस्थाई हैलीपैड तैयार किया गया है यहां फंसे लोग इस हेलीपैड तक पुलिस की सहायता से पैदल पहुंच रहे हैं। जिस के बाद इन लोगों को हैलीकॉप्टर द्वारा रांसी गांव तक छोड़ा जा रहा है, जहां से वापसी का सफर सड़क मार्ग से किया जा रहा है. 


हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू


मंगलवार को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने करीब 52 लोगों को रेस्क्यू किया था और आज अब तक 60 लोगों का हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया है. दरअसल इन लोगों ने एक वीडियो जारी कर सरकार से रेस्क्यू किए जाने की गुहार लगाई थी और बताया था कि उनके पास अब खाने-पीने का सामान खत्म होने लगा है. लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे पुल को खतरा है. यहां पर कई लोग जंगलों में फंसे हुए थे, जिसके बाद आज उनका हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू शुरू किया गया है. 



वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन


उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. मदमहेश्वर धाम में 250 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की खबर एबीपी लाइव ने प्रमुखता से दिखाई दी, जिसके बाद सरकार ने इसका संज्ञान लिया और एक हेलीकॉप्टर की मदद से इन लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया है और इन सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. हेलीकॉप्टर को इन लोगों के पास उतारने के लिए स्थानीय पुलिस के द्वारा अस्थाई हेलीपैड बनाकर इन लोगों को पैदल मार्ग से वहां तक पहुंचाया जा रहा है. 


Wacth: गाजियाबाद में सिपाही पर सवार खाकी की हनक, शख्स को लात-घूंसो से बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल