Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अजय भट्ट को दूसरी बार नैनीताल सीट से टिकट दिया है. बीजेपी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद अजय भट्ट ने अपना नामांकन पत्र 27 मार्च को जमा किया. अजय भट्ट ने चुनाव आयोग को अपने नामांकन में बताया की उनकी संपत्ति इस बार कितनी बढ़ी है. अपने शपथ पत्र में अजय भट्ट ने बताया की उनकी चल सम्पत्ति में 28 लाख का इजाफा हुआ है.


नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की चल और अचल संपत्ति में पांच साल में इजाफा हुआ है. उनकी चल संपत्ति 28 लाख और अचल संपत्ति 11 लाख रुपये बढ़ गई है. पिछले चुनाव में बिना वाहन के रहे अजय भट्ट इस चुनाव में तीन वाहनों के मालिक हो गए हैं. उनकी पत्नी की अचल संपत्ति में करीब आठ गुना इजाफा हुआ है, चुनाव आयोग को दिए गए अपने शपथ पत्र में अजय भट्ट ने ये सब जानकारियां दी है.


पांच साल में कितनी बढ़ी अजय भट्ट की संपत्ति?


2019 लोकसभा चुनाव के दौरान अजय भट्ट की कुल चल संपत्ति 69,98,358.89 रुपये थी, जो पांच साल में बढ़कर 98,05,377 रुपये हो गई है. इसके अलावा पिछले चुनाव में अचल संपत्ति 15,39,800 रुपये थी, जो अब 26,39,800 रुपये हो गई है. 2019 लोकसभा चुनाव में अजय भट्ट को पहाड़ से उतारकर तराई-भाबर की सीट का प्रत्याशी बनाया गया था. उस समय उनके पास बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी था. उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत थे, लेकिन भट्ट ने हरीश रावत को तीन लाख 39 हजार 96 वोटों से हराकर जीत दर्ज कर कीर्तिमान बनाया था. इस बंपर जीत की बदौलत ही उन्हें केंद्र में रक्षा और पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया और इस बार उनको दोबारा से नैनीताल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया गया है.  


शपथ पत्र में इस प्रकार दिया अपना ब्योरा


पिछले चुनाव में दिए गए शपथ पत्र में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के पास  94.8 ग्राम सोना था और 2.8 किलोग्राम चांदी थी. तो वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में दिए शपथ पत्र में उनके पास 104.80 ग्राम सोना है जबकि 2.80 किलोग्राम चांदी है. उनके खिलाफ कोई क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है. अजय भट्ट की तरफ से चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में अपना ब्योरा इस प्रकार दिया गया है.


आयु: 64


पिता का नाम: कमलापति भट्ट


पता: गांधी चौक, सदर बाजार रानीखेत जिला अल्मोड़ा
संपत्ति का ब्योरा नकदी: 386000 रुपये


पत्नी के पास नकदी : 90,500 रुपये


वाहन : दो मारुति जिप्सी और एक वोक्सवैगन वर्टस कार


पत्नी के पास : स्विफ्ट डिजायर


सोना: 104.80 ग्राम,  चांदी: 2.80 किलोग्राम


पत्नी के पास सोना: 603.50 ग्राम, चांदी: 1.25 किलोग्राम


कुल चल संपत्ति की कीमत : 98,05,377 रुपये


पत्नी के नाम पर : 10219811 रुपये


कुल अचल संपत्ति: 2639800 रुपये


पत्नी के नाम : 2,60,50,000 रुपये


बैंक ऋण और देय-पत्नी पर: 1905347 रुपये


अपराध: शून्य


शिक्षा: विधि स्नातक


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: मुजफ्फरनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, 'छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं...'