UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान के बाद से ही सभी दल पूरी तरह से एक्टिव हैं और अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में वोटिंग होगी और इस चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. वहीं उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. क्योंकि इस सीट पर जहां बीजेपी ने अपने पुराने सांसद घनश्याम सिंह लोधी पर दांव लगाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने  इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को चुनावी मैदान में उतारा है. इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के सपा से टिकट मिलने पर रामपुर में सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इस खबर में पढ़ें कि रामपुर सीट की खासियत क्या है और इस सीट का क्या जातीय समीकरण है.

रामपुर की पहचान और खासियत क्या है 

रामपुर को पहले चीनी शोधन और कपास मिलिंग सहित अपने विभिन्न उद्योगों के लिए जाना जाता था.लाइब्रेरी में 12,000 से अधिक दुर्लभ पांडुलिपियों और मुगल लघु चित्रों का एक अच्छा संग्रह है.यह अपने रामपुरी चाकू (चाकू) के लिए प्रसिद्ध है.यह अनाज और अन्य कृषि उत्पादों का व्यापार केंद्र है.पतंग बनाना रामपुर में एक प्रसिद्ध और प्रमुख उद्योग है.रामपुर में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान का गढ़ रहा है.17 लोकसभा चुनाव और एक उपचुनाव- कुल 18 चुनाव में 10 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.रामपुर में 51% मुस्लिम आबादी है जबकि 46% हिंदू आबादी है.

रामपुर का जातीय समीकरण

लोधी करीब 2.50 लाखकुर्मी करीब 40 हजारदलित करीब 60 हजारसैनी करीब 70 हजार इसके अलावा अन्य समाज भी हैं, जिनकी संख्या 10 से 20 हजार के बीच हैइसी तरह मुस्लिम समाज भी करीब दो लाख पठान, 1.50 लाख अंसारी और 1.50 लाख तुर्क हैं.

पिछले दिनों रामपुर में क्या सियासत हुई 

रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी, सपा और बसपा के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. आगामी चुनाव के लिए यहां से बीजेपी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह नदवी को रामपुर से टिकट दिया है. वहीं बसपा के तरफ से उनके प्रत्याशी जीशान खां हैं. 

UP Lok Sabha Election 2024: मुजफ्फरनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, 'छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं...'