Uttarakhand News: उत्तराखंड में कुछ ही हफ्तों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच हरिद्वार में STF ने छापेमारी कर 7 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 4 करोड़ 47 लाख रुपये के नोट बरामद हुए है. दिलचस्प बात ये सभी पुराने वाले पांच सौ और हजार के नोट हैं. ये नोट नोटबंदी के दौरान बंद हो चुके हैं. ऐसे में सवाल ये है कि आखिरकार पुराने नोटों की इतनी बड़ी तादाद इन लोगों के पास कहां से आई और इन पैसों से क्या करने का प्लान था ? STF की टीम गिरफ्तार आरोपियों से इसी को लेकर पूछताछ कर रही है.


4 करोड़ 47 लाख के पुराने नोट हुए बरामद


जानकारी के मुताबिक उत्‍तराखंड पुलिस की स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (STF) ने 4 करोड़ 47 लाख रुपये के पुराने नोट के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया है कि उन्‍हें यह रकम आरबीआई के एक कर्मचारी को देनी थी, बदले में उन्‍हें पांच प्रतिशत नई करेंसी मिलनी थी. बता दें कि गिरफ्तार व्‍यक्तियों की बात कितनी सच्चाई है, पुलिस इस बात का पता लगा रही है. बता दें कि गिरफ्तार लोगों में एक मीडिया कर्मी भी बताया जा रहा है. वहीं तीन स्‍थानीय और चार अन्‍य अमरोहा व मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. फिलहाल ज्‍वालापुर थाने में पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ जारी है.


पुलिस को पहले मिली थी सूचना


पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ की एक टीम को हरिद्वार में पुरानी करेंसी के बदले नए नोट बदलने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर टीम ने धरपकड़ के लिए तैयारी की हुई थी. वहीं शनिवार देर शाम एसटीएफ के इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम की अगुवाई में एक टीम ने हरिद्वार की एक कॉलोनी में छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अब इस पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें-


Uttrakhand News: पलायन रोकने और नौकरियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा


Uttrakhand News: कोटद्वार और आसपास के लोगों को अब इलाज के लिए नहीं जाना होगा दूर, मंत्री ने कर दी इस बड़े काम की शुरुआत