Nainital Police News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए हिंसा की पुलिस कई दिनों से की जांच कर रही थी. वहीं एक सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें एक युवक बनभुला क्षेत्र में लोगों को पैसें बाट रहा है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हल्द्वानी में बनभूलपुरा  हिंसा के वित्तपोषण में एक NGO की महत्तवपूर्ण भूमिका थी. इसलिए उस NGO के खिलाफ पुलिस ने एक नोटिस भी जारी किया है. और लोगों से NGO को दान ने देने का आग्रह भी किया हैं.


आपको बता दें कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 फरवरी को सरकार की तरफ से एक अवैध मदरसा को ध्वस्त कर दिया गया. जिसके बाद इलाके में हिंसा पैदा हो गई थी. देखते ही देखते हिंसा ने व्यापक रुप ले लिया था. हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद से पुलिस ने चारो ओर कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं पुलिस ने हिंसा में शामिल अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए एक टीम भी गठित की थी. वहीं नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा के वित्तपोषण में एक NGO की भूमिका की पहचान करते हुए नोटिस जारी किया है.


पुलिस कर रही मामले की जांच
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें एक युवक बनभूलापु्त्र क्षेत्र मे लोगों को पैसे बांट रहा है. उक्त संबंध में पुलिस जांच कर रही है. NGO के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पैन नंबर से संम्बंधित सूचना आयकर विभाग एवं अन्य एजेंसी को भी दी गई है. पुलिस जिसके द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर रही है. हैदराबाद यूथ करेज NGO को डोनेट करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है. NGO के अकाउंट, रजिस्ट्रेशन नंबर सीज करवाने की कार्यवाही की जा रही है. वहीं पुलिस ने कहा गलत तरीके से पैसा लेने व दंगाइयों को सपोर्ट करने एवं सोशल मीडिया में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पोस्ट करने व भ्रामक तथ्य पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की हवेली से CBI को क्या-क्या मिला? जांच एजेंसी ने किया ये खुलासा