Dehradun News: उत्तराखंड में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए 15 सितंबर से बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. ये निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को दे दिए हैं. खासकर पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं कि 15 सितंबर से प्रदेश की प्रमुख सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए. सीएम ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि गड्ढों की वजह से किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं होनी चाहिए, इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाए. 


प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार को सड़कों के लिए काफी प्रस्ताव भेजे गए हैं, अभी और भी भेजे जाने हैं. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड को सड़कों के निर्माण में प्राथमिकता पर रखा है, इसलिए चारधाम ऑल वेदर रोड हो या फिर भारत माला के प्रोजेक्ट हों जिनके माध्यम से उत्तराखंड में बड़े स्तर पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में बरसात के बाद 15 सितंबर से प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा. 


तेजी से चलाया जाएगा अभियान 
15 सितंबर से शुरू होने वाले सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान में पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सभी सड़कों को 15 सितंबर से गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं जिसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग तैयारियों में जुट गया है. पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर हरिओम शर्मा ने बताया कि सड़कों के गड्ढा मुक्त करना रूटीन प्रक्रिया है, लेकिन बरसात की वजह से ये अभियान नहीं चल पाता है अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अभियान को तेजी से जलाया जाएगा और 15 सितंबर से इस अभियान के साथ प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त की जाएंगी. 



ये भी पढ़ें:  


Firozabad Cobra Snake: पुलिस चौकी में निकले कोबरा सांप को सिपाही ने पकड़ा, एसएसपी ने की तारीफ


Tiranga Yatra: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कासगंज में तिरंगा यात्रा पर प्रतिबंध, पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च