Independence Day Tiranga Yatra: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में 15 अगस्त को जिला प्रशासन ने तिरंगा यात्रा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. पूर्व में 26 जनवरी 2018 को कासगंज में निकली गई तिरंगा यात्रा के बाद हुई बड़े पैमाने पर हिंसा और सांप्रदायिक दंगे को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. इस तिरंगा यात्रा के दौरान फैली हिंसा में चंदन गुप्ता नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब कासगंज में दंगा और जमकर आगजनी हुई थी. कासगंज के एसपी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में कासगंज की गलियों में पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

Continues below advertisement

तिरंगा यात्रा निकालने पर रहेगी रोक 15 अगस्त को लालकिले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे. पूरे देश के हर कोने में तिरंगा फहराया जाएगा पर इस दिन कासगंज जिले में तिरंगा यात्रा निकालने पर रोक रहेगी. पिछले साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त को कासगंज में किसी को भी तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं होगी. तिरंगा यात्रा निकालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा और तिरंगा भी फहराया जाएगा लेकिन किसी भी प्रकार की तिरंगा यात्रा निकालने पर रोक रहेगी. 

पुलिस ने कसी कमर जिला प्रशसन का मानना है कि तिरंगा यात्रा के नाम पर पूर्व की भांति जिले की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, हर हाल में कानून का राज कायम रखा जाएगा. कासगंज जिले में  15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोई भी तिरंगा यात्रा नहीं निकाल सकेगा. इसको लेकर कासगंज पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. कासगंज में शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका में पुलिस ने अभी तक 72 लोगों को पाबंद किया है. 

Continues below advertisement

तिरंगा यात्रा के दौरान हुई थी हिंसादरअसल, 26 जनवरी वर्ष 2018 में कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान जबरदस्त हिंसा हुई थी. हिंसा में तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवक चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत होने के बाद कई दिनों तक कासगंज में दंगा और आगजनी हुई थी. तबसे लेकर प्रत्येक गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर कासगंज में किसी को भी तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जाती है.

पुलिस कर रही है मार्च इस बार भी 15 अगस्त को कासगंज में तिरंगा यात्रा निकलने की अनुमति नहीं है. यदि कोई भी इसके बाद भी तिरंगा यात्रा निकलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और चौकसी के साथ कासगंज शहर में गली-गली पुलिस पैदल मार्च कर रही है और लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील कर रही है. पुलिस ड्रोन कैमरों से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखे हुए हैं. एसपी कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं.

की जाएगी कार्रवाईकासगंज के एसपी रोहन पी बोत्रे ने इस अवसर पर नया प्रयोग करते हुए शांति समिति की आम तौर पर थानों में बैठक ना कर गली मोहल्लों में आम जनता के बीच शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिए हैं. लगातार तीन दिनों से कासगंज की गलियों में पुलिस का फुल ड्रेस फ्लैग मार्च किया जा रहा है. एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि 15 अगस्त को किसी भी तरीके की तिरंगा यात्रा निकलने की कोई भी अनुमति नही दी गई है. अगर कोई व्यक्ति तिरंगा यात्रा निकलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:  

एम योगी का जनता दरबार, लव मैरिज करने वाले सूरज और रेशमा ने लगाई ये गुहार

UP Lockdown Ends: यूपी में अब शनिवार को भी खुलेंगी दुकानें और बाजार, जानें और क्या-क्या बदला