Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी हैं. गर्मी का प्रकोप बढ़ने के कारण प्रदेश में कई जगह पर तापमान 40 से 45 सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. तापमान में लगातार हो रही वृद्धि का असर इंसानों और पशु पक्षी के साथ देवी देवताओं पर दिखाई दे रही है. भगवान को गर्मी से बचाने के लिए उधम सिंह नगर जिले के कई मंदिरों में पंखे, कूलर, एसी के साथ साथ भगवान को ठंडी तासीर वाले फलों का भोग अर्पित किया जा रहा है.


एक अप्रैल से गर्मी बढ़ने का असर इंसानों, पशु पक्षी और पेड़ पौधों पर गर्मी का असर दिखाई दें रही है, तो वहीं उधम सिंह नगर जिले किच्छा में स्थित श्री राधाकृष्ण में भगवान को गर्मी से बचाने के मंदिर प्रशासन और भक्तों की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है. श्री राधा कृष्ण मंदिर में विराजमान देवी देवताओं को गर्मी से बचाने के गर्भ गृह के साथ साथ सभी पंखे चलकर, भगवान को सूती वस्त्र बनाने के साथ ही भोजन में तरबूज, खरबूजा, आम का रस, बेल का रस, ठंडी लस्सी, दही रोटी के साथ-साथ ठंडी तासीर वाला भजन भगवान को अर्पित किया जा रहा है, जिससे कि भगवान को गर्मी के बढ़ते प्रकोप से बचाया जा सके.


1952 में हुई थी मंदिर की स्थापना 


उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर की स्थापना भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद भारत लौटे हिंदुओं की तरफ से 1952 में की गई थी. मंदिर की स्थापना के समय में मंदिर के गर्भ ग्रह श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई थी और बाद में भगवान गणेश, शिव पार्वती, श्री राम दरबार, श्री लक्ष्मी नारायण, हनुमान जी, मां संतोषी, शनिदेव, बालकृष्ण, मां पूर्णागिरी, मां सरस्वती सहित तमाम देवी देवताओं की प्रतिमा को स्थापित किया गया.


श्री राधा कृष्ण मंदिर क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिर में से एक है. मान्यता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से जो भी मनोकामनाएं मांगी जाती हैं सभी पूर्ण होती हैं. यहां उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडीतिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित तमाम राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के साथ साथ हर रोज सैकड़ों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.


(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: यूपी में वोटिंग खत्म होने के बाद अखिलेश यादव का दावा- '400 के दावे के आगे से 4 गायब'