Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग लखीमपुर खीरी और सबसे कम वोटिंग कानपुर लोकसभा सीट पर हुई थी. इसके बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है. 


उन्होंने लिखा- '4 चरणों के बाद जनता ने भाजपा के 400 के दावे के आगे से 4 गायब कर दिया है और अब डबल इंजन वालों की संभावना में बस डबल शून्य बचे हैं = भाजपा की सरकार बनाने की संभावना 00%. आगामी तीन चरणों में भी जनता भाजपा को हराने के लिए और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए, चार चरणों से भी ज़्यादा उत्साह से वोट डालेगी.'



सपा प्रमुख ने कहा- 'जनता 1 जून के अंतिम चरण तक भाजपा के ख़िलाफ़ बिना किसी बहकावे-भटकावे के बिना रुके-थमे जमकर, आख़िरी दम तक वोट करेगी. इंडिया गठबंधन को जनता जिता रही है.' जबकि वोटिंग शुरू होने से पहले कहा कि संविधान को बचाने के लिए शक्ति जुटाइए, हर हाल में वोट डाल कर आइए.


वोटिंग खत्म होते ही कानपुर में BJP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट, दोनों ओर से चले पत्थर, देखें Video


अपनी जान की परवाह न करके संघर्ष किया- सपा प्रमुख
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करके संघर्ष किया था, आज फिर वैसा ही समय आ गया है जब स्वतंत्रता और संविधान के लिए कुछ कर गुजरने की जरूरत है.


उन्होंने कहा कि ‘संविधान सेनानी’ की तरह घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताक़त दिखाइए. जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताकत से पार करके, वोट डालकर आइए. जय स्वतंत्रता, जय संविधान.


बता दें कि यूपी की 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई है. हालांकि पूरी वोटिंग खत्म होने के बाद शाम पांच बजे तक के आंकड़े आए थे. शाम पांच बजे तक यूपी में 56.35 फीसदी वोटिंग हुई थी.