Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तराखंड (Uttarakhand) के श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देवभूमि की माटी को माथे से लगाने का मन था. बाबा केदार ने मुझे पुकारा और मैं यहां सीधे चला आया. आइये जानते हैं उनके भाषण की 5 बड़ी बातें...



  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. यह संकल्प उत्तराखंड का विकास करेगा. ये संकल्प पत्र इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों, सभी के लिए नए संकल्प लिए गए हैं.

  • पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है. आज पौड़ी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत जी की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते. सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है. सेना पर ही सवाल उठाते रहे हैं.

  • इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे मन में एक गहरी तकलीफ़ भी है. मुझे ये जिक्र इसलिए भी करना पड़ रहा है क्योंकि काँग्रेस पार्टी कभी जनरल बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा कहकर अपमानित कर रही थी. आज अपने प्रचार में उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है. कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है.

  • उन्होंने कहा कि ये हमारी ही सरकार है, जिसने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की व्यवस्था लागू की. ये भी भाजपा सरकार ही है, जो देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में ‘सैन्य धाम’ बना रही है.

  • पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब सत्ता में थे, तब इनको कभी चारधाम की याद नहीं आई. जिन्हें यहां आस्था ही नहीं, उन्हें भी अब चारधाम की याद क्यों आ रही है? क्योंकि उन्हें ये कुर्सी हासिल करने का रास्ता लग रहा है. जबकि भाजपा के लिए चारधाम और देवभूमि का विकास आस्था, संस्कृति और जनसेवा का विषय है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- '70 साल में कुछ नहीं हुआ तो ये सड़कें जादू से बनीं'


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, जानें पोलिंग बूथ से लेकर वोटर्स तक की पूरी जानकारी