UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. आज 11जिलों की 58 सीटों पर मतदाता वोटिंग (voting) कर रहे हैं. वहीं इस दौरान सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की पत्नी चारू चौधरी (Charu Chaudhary) की चुनाव प्रचार के दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही हैं. 


चारू ने मंगलवार को गाजियाबाद के मोदीनगर में जनसभा को किया था संबोधित


दरअसल मंगलवार (6 फरवरी) को चारू चौधरी गाजियाबाद के मोदीनगर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने आरएलडी उम्मीदवार सुदेश शर्मा के लिए जनसमर्थन मांगा था. वहीं अपने भाषण में चारू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं परिवार संभाल रही हूं और जयंत जी पार्टी संभाल रहे हैं मुझे उम्मीद है आप उनकी विरासत संभालेंगे.


चारू ने गंगा में तैरती लाशों को लेकर क्या कहा


चारू ने आगे अपने भाषण में कहा था, “आपने भारी मतों से बीजेपी को जितवाया लेकिन क्या आपके दुख के वक्त इनमें से कोई आपके साथ खड़ा हुआ? क्या कोई आगे आया? सबने गंगा में तैरती लाशों को देखा था, अंत में काम अपने लोग ही आते हैं. अंत में राष्ट्रीय लोकदल ही काम आई, अंत जयंत चौधरी ही आपके काम आए.” 



सक्रिय राजनीति में नहीं हैं चारू


गौरतलब है कि जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी सक्रिय राजनीति में नही हैं. वे चुनावी मंचों या सार्वजनिक कार्यक्रमों में यदा-कदा ही नजर आती हैं. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान वे पति के लिए जनसभाएं जरूर करती नजर आती हैं. 2012 में भी जयंत चौधरी ने जब मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ा था तब चारू ने पति के लिए जमकर प्रचार किया था.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: मुजफ्फरनगर में 105 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान, कहा- विकास और सुरक्षा के लिए डाला वोट


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में मतदान के बीच अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की ये अपील, जानें क्या कहा?