Rahul Gandhi on PM Modi: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरिद्वार में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते हैं 70 सालों में कुछ नहीं हुआ, ये सड़कें फैक्ट्री, ट्रेन सब जादू से बनी हैं.


'ED और CBI का दबाव नहीं करता काम'
राहुल गांधी ने कहा, "एक इंटरव्यू में  एक साक्षात्कार में मोदी जी ने कहा, 'राहुल नहीं सुनते' क्या आप समझ गए कि उसका क्या मतलब था? इसका मतलब यह हुआ कि ईडी, सीबीआई का दबाव राहुल पर काम नहीं करता और वह पीछे नहीं हटते. मैं उनकी बात क्यों सुनूं."


'मुझे उनसे नहीं लगता डर'
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी को लगता है कि उनसे सबको डर लगता है. उनको लगता है कि ED, CBI से वह किसी को भी दबा देंगे. मुझे उनसे डर नहीं लगता. मुझे उल्टा उनके अहंकार को देखकर हंसी आती है. वह देश से कहते हैं कि पिछले 70 सालों में कुछ नहीं हुआ. यह सड़कें, फैक्ट्री, ट्रेन सब जादू से बनी हैं."


'हर साल देंगे चार लाख नौकरियां'
राहुल गांधी ने कहा, "अगर हमारी सरकार आती है तो हम राज्य में चार लाख नौकरियां देंगे. हम पांच लाख गरीब परिवारों को हर साल 40,000 रुपये उनके बैंक खाते में डलवाएंगे. हम एंबुलेंस, मोटरसाइकिल और ड्रोन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को आपके घर तक पहुंचाएंगे."


ये भी पढ़ें