उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र में अपनी चल-अचल संपत्ति का भी ब्योरा चुनाव आयोग को दिया है. नैनीताल जिले में 9 प्रत्याशी करोड़पति हैं. वहीं अन्य ने 1 करोड़ से कम की सम्पत्ति होने से जुड़ा शपथ पत्र सौंपा है. हल्द्वानी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू और निर्दलीय प्रत्याशी स्मृति टिक्कू सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.


किस उम्मीदवार के पास है कितने की संपत्ति


समित टिक्कू और स्मृति टिक्कू ने अपनी संपत्ति 20-20 करोड़ दिखाई है. कैबिनेट मंत्री और कालाढूंगी से बीजेपी प्रत्याशी बंशीधर भगत ने करीब 13 करोड़ रुपये की सम्पत्ति दिखाई है. संपत्ति के मामले में वो जिले में दूसरे नंबर पर हैं. कालाढूंगी से ही कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने 10.80 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई है. रामनगर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह पाल ने करीब 7 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है. 


Asaduddin Owaisi Attack: यूपी में काफिले पर फायरिंग के बाद संसद में बोले असदुद्दीन ओवैसी- मैं मौत से नहीं डरता, मुझे नहीं चाहिए Z सिक्योरिटी


नैनीताल का सबसे गरीब उम्मीदवार कौन है


लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी चल-अचल संपत्ति करीब 79 लाख रुपये की बताई है. जिले के सबसे गरीब प्रत्याशियों में रामनगर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह रौतेला पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 10 हजार रुपये नकद और 1 हजार रुपये बैंक खाते में होने की जानकारी दी है. 


UP Election 2022: 'लॉकडाउन, नोटबंदी के चलते बंद होने की कगार पर पहुंचे उद्योग', प्रियंका गांधी का सरकार पर निशाना


इनके अलावा  हल्द्वानी से कांग्रेस उम्मीदवार सुमित हृदयेश ने 3.30 करोड़ रुपये, रामनगर से बीजेपी उम्मीदवार दीवान सिंह बिष्ट ने 3.26 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है. नैनीताल से कांग्रेस उम्मीदवार संजीव आर्य ने 2.42 करोड़ की संपत्ति को ब्योरा दिया है. भीमताल से निर्दलीय लाखन नेगी ने 2.91 करोड़, रामनगर से निर्दलीय उम्मीदवार संजय नेगी ने 1.83 करोड़, हलद्वानी से बीजेपी के जोगेंद्र रौतेला ने 45 लाख, भीमताम से निर्दलीय मनोज साह ने 84 लाख, भीमताल से बीजेपी के राम सिंह कैड़ा ने 4.92 लाख, लालकुआं से बीजेपी के मोहन सिंह ने 50 लाख और हलद्वानी से सपा के शोएब अहमद ने 76 लाख की संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को दिया है.