Uttarakhand News: राजधानी देहरादून में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां भीड़ ने एक शख्स की जबरदस्त तरीके से धुनाई कर दी. मामला देहरादून के जीएमएस रोड का है बताया जा रहा है कि दोपहर उस वक्त की है जिसके बाद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में जबरदस्त तरीके से शेयर किया जा रहा है.



जानकारी के अनुसार कुलदीप नाम का व्यक्ति अपने बेटे को स्कूल से लेकर लौट रहा था, तभी वह बल्लूपुर के पास किसी काम से रुका, उसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा उसके बच्चे और गाड़ी को लेकर भाग निकला, ये देख पिता ने गाड़ी रुकवाने का प्रयास भी किया जिसके बाद आसपास लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से आरोपी का पीछा कर पकड़ लिया गया और बच्चे को छुड़वाने के बाद वहां मौजूद भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर डाली, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले गई है.







गाड़ी और बच्चें के लेकर भाग रहा था युवक
वहीं बच्चों के पिता कुलदीप सिंह का कहना है कि वह लोडिंग का काम करते हैं और अपनी गाड़ी लेकर बाजार आए थे, उनका बच्चा गाड़ी के अंदर बैठा था वह मजदूरों से गाड़ी में सामान लोड कर रहे थे, तभी एक काला सा व्यक्ति उनके ड्राइवर सीट पर आकर बैठ गया और गाड़ी को स्टार्ट करने लगा, इतने में कुलदीप सिंह नाम से पूछा कि कौन है तू और क्यों मेरी गाड़ी स्टार्ट की, तभी युवक गाड़ी स्टार्ट करके भागने लगा, कुलदीप सिंह ने अपने बच्चों को गाड़ी में जाता देख शोर मचाना शुरू कर दिया.

स्थानीय लोगों ने पिछा कर के युवक को पकड़ा
कुलदीप सिंह के शोर से लोगों ने देख के एक व्यक्ति गाड़ी के साथ उनके बच्चों को लेकर भाग रहा है, लोगों ने इस युवक का पीछा किया तब जाकर यह युवक स्थानीय लोगों के हाथ लग पाया. स्थानीय लोगों ने गाड़ी से उतर कर इस युवक की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने इस युवक को अपनी हिरासत में लिया है और इसे लेकर अपने साथ कोतवाली चली गई है.

मामले में पुलिस कर रही है है जांच
वहीं पुलिस की मानें तो युवक बच्चा चोरी करने गया था, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई. मामले मे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है, वहीं भीड़ द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लोग सोशल मीडिया के जरिए खूब शेयर कर रहे है, हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.