Uttarakhand Election: कांग्रेस ने सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. इसमें सबसे खास पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पार्टी ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा. ज्ञात हो कि राज्य में पार्टी के प्रचार प्रमुख हरीश रावत को 2017 के विधानसभा चुनावों में हरिद्वार-ग्रामीण और किच्छा विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.


इस बीच कांग्रेस ने लैंसडाउन विधानसभा सीट से अनुकृति गुसाईं रावत को भी मैदान में उतारा है. वह भाजपा से कांग्रेस में लौटे हरक सिंह रावत की बहू हैं. वहीं पार्टी ने अब तक हरक सिंह रावत की उम्मीदवारी पर फैसला नहीं किया है और फिलहाल 6 और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करना बाकी है. इसी के साथ शनिवार रात को 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद से पार्टी अब तक 64 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है.


एक ही चरण में होंगे चुनाव


उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को 70 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव होना है. नतीजे 10 मार्च को आएंगे. पार्टी ने अपनी पहली सूची में श्रीनगर सीट से उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और चकराता (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह को मैदान में उतारा है. राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष यशपाल आर्य, जो हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे, को उनके बाजपुर-एससी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. वहीं आर्य के बेटे संजीव आर्य को भी नैनीताल (एससी) विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है, जिसे उन्होंने अपने पिता के साथ भाजपा से इस्तीफा देने के बाद छोड़ दिया था.


कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश, जिनका पिछले साल जून में निधन हो गया था, को हल्द्वानी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. बताते चलें कि कांग्रेस ने अब तक घोषित अपनी दो सूचियों में अपने अधिकांश मौजूदा विधायकों को भी बरकरार रखा है.


यह भी पढ़ें- 


UP Election 2022 : जानिए- यूपी में अब तक कौन कौन से गठबंधन बने हैं, किस गठबंधन में कौन कौन सी पार्टी है शामिल


UP Election 2022 : मायावती ने योगी आदित्यनाथ के मठ को लेकर कहीं यह बड़ी बात, जानिए क्या है पूरा मामला