Unnao News: उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम की रहने वाली रीता देवी ने सदर कोतवाली में एक तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें 8 दिसंबर 2021 को उसकी 22 वर्षीय बेटी का अपहरण करने की बात लिखी गई थी. साथ ही मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया था. आरोप था की राजोल सिंह उर्फ अरुण सिंह पुत्र फतेह बहादुर निवासी कल्याणी देवी थाना कोतवाली अपने कई साथियों के साथ बाजार जाते समय जबरदस्ती अपहरण कर लिया था.

Continues below advertisement

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन स्वर्गीय सपा नेता फतेहबहादुर सिंह पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री होने के चलते पुलिस उनसे मिली हुई है. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले में अपहरण समेत एससी एसटी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था. लगभग डेढ़ महीने बीतने के बाद बाद भी पुलिस बेटी को बरामद नहीं कर सकी, जिसके बाद परिजनों ने काफी प्रयास किया लेकिन बेटी बरामद नहीं हो सकी. परिजनों ने एसपी ऑफिस में आकर न्याय की गुहार लगाई थी.

युवती की मां ने किया आत्मदाह का प्रयास

Continues below advertisement

बताया जा रहा है की सुनवाई ना होने पर आज लखनऊ के समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की गाड़ी के आगे आत्मदाह करने का प्रयास किया है, इसके बाद उन्नाव पुलिस सक्रिय हो गई है और सीडीआर समेत अन्य जगहों पर छानबीन में जुट गई है. पीड़ित पिता ने बताया, 'हमारी लड़की को राजू सिंह उर्फ अरुण सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह पूर्व मंत्री का लड़का है, उन्होंने अगवा कर लिया है. कई दिन हो गए हमारी लड़की की कोई खोजबीन नहीं हो रही है. एसपी साहब के पास 5 बार, सीओ के पास पांच छह बार गया. डीएम साहब के बाद तीन चार बार गया, सदर विधायक से कहा तीन चार बार लेकिन कोई अधिकारी हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है. सीओ साहब रजोल सिंह को बुलाते हैं. रजोल सिंह एक हफ्ते का टाइम देकर छोड़ दिया जाता है. आज फिर बुलाया था, रजोल सिंह ने कहा कि एक हफ्ते का टाइम दे दो, लड़की को ले आऊंगा. लेकिन आज लड़की नहीं लाए. आज फिर एक हफ्ते का टाइम मांग रहे हैं.'

एडिशनल एसपी ने दी ये जानकारी

मामला हाइप होता देख उन्नाव पुलिस ने मीडिया सेल के जरिये बयान जारी किया. एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की उन्नाव के थाना कोतवाली में 22 वर्षीय युवती के अपहरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है. इस मामले में संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. युवती की सकुशल बरामदगी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें-

Uttarakhand Election 2022: हरक सिंह रावत का दावा- उत्तराखंड में इतनी सीटें जीतेगी कांग्रेस, चुनाव लड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान

UP Election 2022: कानपुर देहात की सभी सीटों के लिए कल से होगा नामांकन, जानें- किस पार्टी से कौन सा नाम आ रहा है सामने?