Chardham Yatra 2024 Date: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में 10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को समय पर सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए. यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिव यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.


चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने के भी निर्देश दिए. यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीजीपी को भी चारधाम यात्रा से पूर्व स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए गए. बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग पर जगह-जगह प्राइवेट हेल्थकेयर टेस्टिंग किट की व्यवस्था की जाएगी.


मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में कहा कि चारधाम यात्रा देश और दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है. हमें ये प्रयास करना है कि देवभूमि का अच्छा संदेश देश और दुनिया तक जाए. इसके अलावा यात्रा मार्गों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए.


इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने की भी हिदायत अधिकारियों को दी. यात्रा में श्रद्धालुओं को मौसम से संबंधित जानकारी, यातायात प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी समय पर प्राप्त हो, इसके लिए सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग करने को कहा. होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे में चारधाम यात्रा से संबंधित निर्देशिका विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराने की भी हिदायत दी.


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आईएएनएस को बताया कि धार्मिक पर्यटन राज्य का आर्थिक आधार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैलाश पर्वत की यात्रा के बाद तीर्थयात्रा की संख्या में तेज वृद्धि देखी गई है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 56 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा में हिस्सा लिया और हर गुजरते साल के साथ इसमें और बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि कई बड़ी परियोजनाओं और बुनियादी ढांचे की पहल पर काम चल रहा है और अगले कुछ वर्षों में यात्रा और सुविधाओं को पूरी तरह से नया और नवीनीकृत किया जाएगा.


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वाहन पार्किंग, परिवहन एवं ट्रैफिक, कानून-व्यवस्था समेत सभी सुविधाओं पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है. सीएम धामी ने पीएम मोदी के एक बयान को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा और कहा कि राज्य सरकार उसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगन से काम कर रही है.


Lok Sabha Election 2024: प्रियंका गांधी के सुर में चाचा शिवपाल ने मिलाए सुर, मंगलसूत्र के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा