UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. इसी बीच की यूपी की सियासत में मंगलसूत्र का मुद्दा राजनीति का केंद्र बना हुआ है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब सपा सचिव शिवपाल यादव ने इस मुद्द पर पीएम मोदी को घेरा है. बरेली में शिवपाल यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मोदी का न तो परिवार है और न इन्होंने मंगलसूत्र का सम्मान पाया है.


उन्होंने कहा भाजपा को आप 10 साल से देख रहे है, इन्होंने ऐसे ऐसे निर्णय लिए है जिससे देश संकट की ओर जा रहा है. यूपी की जनता अब फैसला ले चुकी है कि भाजपा को हटाना है. बीजेपी ने ऐसे ऐसे निर्णय लिए है जिससे देश बहुत पीछे चला गया.  देश के पीएम को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर बात करना चाहिए था लेकिन बात मंगलसूत्र और परिवार पर हो रही है. इनके न तो परिवार है और न इन्होंने मंगलसूत्र का सम्मान पाया है. 


"सीएम योगी की सभा में बाहर से आए थे लोग"
शिवपाल यादव ने कहा कि, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ क्या बोल रहे है. परिवार की बात कर रहे थे. भगवान सत्यनारायण की कथा जब पूरी हो जाती है तो प्रसाद को चूर्ण कहते है. कहते है चूर्ण किसे मिलता है मुझे मिलता है. नेता जी के क्षेत्र में जिस दिन ये बोला गया उन्हे ये नही पता था एलआईयू, सीबीआई और इनके कार्यकर्ताओं ने ये तक नही बताया जो इन्होंने सभा की थी उसमे 85 प्रतिशत लोग बाहर से लाए गए थे. जसवंत नगर में लीड बढ़ेगी, वहां डेढ़ लाख से लीड मिलेगी. चाहे रेड, कार्ड मिले चाहे पिला कार्ड मिले, उसकी चिंता मत करना. 


उन्होंने कहा कि, वहां के पुलिस अधिकारियो ने वहां की जनता को रेड कार्ड देने का काम किया था. वहां पर रेड और पीला कार्ड नही चला. भाजपा के लोग साजिशखोर लोग है. जनता से वोट नही मांगते ये लोग प्रेसर बनाते है. बहुत से भाजपा के लोग हमसे बात करते है चिंता मत करना हम आदित्य यादव को ही वोट देंगे. क्योंकि सब लोग परेशान हो चुके है. थानों, तहसीलों और सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिए काम नही होता.  


एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि जनता से मैने अपील की है, किसान, गरीब, नौजवान सब लोग मिलकर के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदित्य यादव को लड़ाए. उन्होंने कहा कि, मंगलसूत्र की कीमत मोदी को क्या पता, मंगलसूत्र की कीमत तो सोनिया गांधी को है जिन्होंने देश की खातिर अपने पति को खोया और अपनी सांस को खोया है. मोदी परिवार की कीमत को क्या जाने जिसके परिवार ही नही है, और ये हमारा परिवार जो है, समाजवादी परिवार है. आदित्य यादव को पूरा समर्थन मिल रहा है यहां से आदित्य यादव की जीत होगी और आस पड़ोस की सभी सीटे भी समाजवादी पार्टी जीतेगी.


पीएम मोदी ने क्या कहा था? 
दरअसल पीएम मोदी ने कहा था कि इंडी गठबंधन महिलाओं, आदिवासियों और गरीबों के खिलाफ खतरनाक कानून लाना चाहता है. कांग्रेसियों ने महिलाओं का मंगलसूत्र, आदिवासियों के गहने, हर किसी की प्रॉपर्टी जांच कराने का ऐलान किया है. कांग्रेस का इरादा सभी का पैसा, सोना-चांदी, जमीन कब्जा करने का है. पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा  था कि मेरी मां का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान हुआ था. अगर वो इसका महत्व समझते तो ऐसी बात न करते. महंगाई बढ़ने का सबसे ज्यादा संकट महिलाओं पर पड़ता है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand Monsoon 2024: उत्तराखंड में इस साल मानसून में 60 फीसदी से अधिक बारिश की संभावना, मौसम केंद्र ने दी ये सलाह