Pushkar Singh Dhami on CDS General Bipin Rawat: तमिलनाडु में कुन्नूर के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के घायल होने की खबर आई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल रावत के कुशल होने की कामना की है.


पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर लिखा, ''हम सभी उत्तराखण्डवासी भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना करते हैं कि हम सबके गौरव, हम सबके अभिभावक देश के पहले व वर्तमान सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी व अन्य लोग, जो भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए हैं, सभी सकुशल हों.''



बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के ऊटी के पास कुन्नूर में बुधवार को हुए एक हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत बुरी तरह झुलस गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. सेनाध्यक्ष से रिटायर होने के बाद जनवरी 2020 में उन्हें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाया गया था. जनरल रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के एक गांव के रहने वाले हैं.


पिता भी सेना से रिटायर हुए


पौड़ी गढ़वाल के एक गांव में 16 मार्च 1958 को पैदा हुए बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत का परिवार पीढ़ियों से सेना में रहा है. उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत लेफ्टिनेंट जनरल के पद से 1988 में रिटायर हुए थे. ऐसे परिवार से आने वाले बिपिन रावत ने करियर के रूप में सेना को ही चुना था. उन्होंने गोरखा राइफल से 1978 में अपने सैन्य करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने दिसंबर 2019 तक सेना की नौकरी की. सेना से रिटायरमेंट के एक दिन पहले ही सरकार ने उन्हें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाने की घोषणा की थी. उन्होंने 1 जनवरी 2020 को पदभार भी ग्रहण कर लिया था.


यह भी पढ़ें-


CDS General Bipin Rawat: हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल जनरल बिपिन रावत, जानिए कितना शानदार है गढ़वाल में जन्में रावत का मिलिट्री करियर