Uttarakhand Covid 19 Update: कोविड 19 (Covid 19) के नए वेरिएंट (New Variant) को लेकर देशभर में सभी राज्यों की सरकारें सतर्क हो गई हैं. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को इस सिलसिले में सचिवालय में बैठक ली. इस बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवाने का अभियान चलाया जाए. बूस्टर डोज लगवाने के लिए कैंप लगाना शुरू करें और सभी जनपदों में कंट्रोल रूम सक्रिय किये जाएं. 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोविड के जो भी नये मामले आयेंगे, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाए. इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि बूस्टर डोज लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए, जिन्होंने भी डोज नहीं ली हैं इसके लिए विभिन्न माध्यमों के जरिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाए. सीएम धामी ने मुख्य सचिव को कोविड की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि कोविड बूस्टर डोज की जितनी आवश्यकता है, शीघ्र केन्द्र सरकार को डिमांड भेजी जाए. सभी आवश्यक संसाधनों की पूर्ण उपलब्धता रखी जाए. 



बूस्टर डोज के लिए दिए आदेश


इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअली हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाए. राज्य में कोविड की पहली और दूसरी डोज लगभग शत प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. बूस्टर डोज के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. बैठक में मुख्य सचिव डॉ.एस. एस.संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव रंजीत सिन्हा, डॉ.आर. राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव अमरदीप कौर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. 


ये भी पढ़ें- UP Corona Update: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर कानपुर IIT के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने किया दावा, जानें- क्या कहा?