Prayagraj News: पूर्वांचल का पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) इन दिनों ईडी की कस्टडी रिमांड में है. मनी लांड्रिंग केस (Money Laundering Case) में मुख्तार अंसारी की ईडी की कस्टडी रिमांड (Custody Remand) का गुरुवार को नौवां और अंतिम दिन है. ईडी की टीम सुबह से ही हुई मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर रही है. मुख्तार अंसारी से ज्यादातर पुराने बिंदुओं पर ही फिर से पूछताछ की जा रही है. 


सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम मुख्तार अंसारी से देशभर में अर्जित की गई उसकी संपत्तियों, लगातार फरार चल रही पत्नी अफशां अंसारी (Afsha Ansari), जेल में बंद बीएसपी सांसद अतुल राय (Atul Rai) से रिश्तों, विधायक निधि (Nidhi) के दुरुपयोग के आरोपों, गाजीपुर (Ghazipur) में सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर वेयरहाउस (Warehouse) बनाए जाने और परिवार और ससुराल की कंपनियों के गठन और वित्तीय लेनदेन के बारे में एक बार फिर से पूछताछ कर रही है. साथ ही कस्टडी रिमांड (Custody Remand) का गुरुवार को नौवां और अंतिम दिन है. 


23 दिसंबर को खत्म होगी रिमांड
इसके अलावा पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार की कंपनियों विकास कंस्ट्रक्शन (Vikas Construction) और आगाज़ कंस्ट्रक्शन (Aagaz Construction) से जुड़े हुए कुछ कर्मचारियों को बुलाकर उनका बयान लिए जाने औऱ मुख्तार अंसारी से आमना-सामना कराए जाने की भी खबरें है. ईडी की टीम सुबह से ही हुई मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर रही है. मुख्तार अंसारी की आईडी की कस्टडी रिमांड 23 दिसंबर को खत्म हो रही है. ईडी को 23 दिसंबर को मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश करना है. ईडी की टीम ने मुख्तार को मनी लांड्रिंग केस (Money Laundering Case) में कस्टडी में लिया है.


यह भी पढ़ें:-


UP School News: उत्तर प्रदेश के इस जिले में दो दिन के लिए स्कूल बंद, ठंड की वजह से डीएम ने दिए निर्देश