उत्तराखंड में चमोली के जोशीमठ में औली रोड पर स्थित आर्मी कैंप के अंदर एक स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने की यह घटना के बाद पूरे कैंप परिसर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तेज हवाओं के चलने की वजह से आग की लपटें लगातार भयानक होती जा रही हैं और तेजी से फैल रही हैं.

Continues below advertisement

इस घटना की जानकारी मिलते ही सेना की फायर ब्रिगेड और जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कार्य शुरू कर दिया. फिलहाल स्टोर के अंदर रखे सामान को बचाने और लपटों को शांत करने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार सेना के कैंप में लगी आग काफी बड़े क्षेत्र में फैली है और यही वजह है कि इसे बुझाने में जवानों और फायर सर्विस की टीम को काफी मुश्किलें हो रही हैं. इसके आस-पास के खेत भी है जहां सुखी घास है और तेज हवा चलने के कारण आग बढ़ती जा रही है.

स्थानीय फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंची

Continues below advertisement

पहाड़ी इलाके में चल रही तेज हवाओं ने आग की लपटों को तेज कर दिया है, आग की लपटें इतनी ऊंची और भयानक हो गईं कि दूर से ही दिखाई दे रही हैं और धुआं से आसमान ढक गया. जैसे ही आग लगी तो कैंप में मौजूद फायर ब्रिगेड और जवानों ने फौरन आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया. स्थानीय फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य में सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जुटे हुए हैं. फिलहाल स्टोर में रखे सामान को बचाने और लपटों को पूरी तरह शांत करने की कोशिशें जारी है. 

यूपी में 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक रहेंगे बंद, बढ़ती ठंड के बीच लिया गया फैसला